किसानों की हुंकार: तहसील और सहकारी बैंक की मांग को लेकर ग्रामीणों ने निकाली बड़ी रैली

ग्रामीणों की बड़ी रैली
एनिशपुरी गोस्वामी - मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर जिले में अंबागढ़ चौकी अंतर्गत गोटाटोला क्षेत्र के लगभग 18 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या में रैली निकाली। सर्वप्रथम क्षेत्र के 18 पंचायत के ग्रामीण, किसान मोहला में धान मंडी के पास इकठ्ठा हुए। जहां विधायक इंद्रशाह मंडावी, विधानसभा अध्यक्ष युकां अजय राजपूत, जनपद उपाध्यक्ष अगनू राम कुमेटी के नेतृत्व में एक हजार से अधिक ग्रामीण, महिला-पुरुषों ने गोटाटोला में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं तहसील बनाने की मांग को लेकर मोहला बाजार चौक होकर जय स्तंभ चौक, फव्वारा चौक होते हुए जिला कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी हेमेंद्र भुआर्य को ज्ञापन सौंपकर अपने मांगों के संबंध में चर्चा किया।
जिला सहकारी बैंक एवं तहसील की है मुख्य मांग
ग्रामीणों के अनुसार गोटाटोला की जनसंख्या 45 सौ के लगभग है। जो मोहला से दल्ली राजहरा, एवं अंबागढ़ चौकी से खड़गांव मुख्य मार्ग से जुड़ा हुआ है। यहां की भौगोलिक स्थिति एवं व्यवसाय को देखते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक तथा तहसील कार्यालय के लिए उचित है। इससे 20 ग्राम पंचायत अंतर्गत 54 गांवों के 35 हजार लोगों को सीधे लाभ होगा।
विधायक शाह बोले- सरकार से परेशान है जनता
नगर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक पर रैली को संबोधित किया। जहां विधायक इंद्रशाह मंडावी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा सरकार के कार्यप्रणाली से क्षेत्र की जनता परेशान है। गोटाटोला में तहसील कार्यालय, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, महाविद्यालय की नितांत आवश्यकता है। जिसके लिए शुरू से पत्राचार किया जा रहा है, परन्तु सरकार इस दिशा में थोड़ा भी ध्यान नहीं दे रहे है। इस शासन में केवल शराब बेची जा रही है, जुआ सट्टा के धंधे चलाए जा रहे है। आदिवासियों को डराया धमकाया जा रहा है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी नया जिला बनाया। तीन तहसील दिए। नए धान खरीदी केंद्र, कन्या आश्रम, सड़क, बिजली जैसे अनेकों कार्य कांग्रेस के शासन काल में किया गया है। 2 साल कोरोना विभीषिका के बावजूद भी कांग्रेस शासन में उल्लेखनीय कार्य हुए है। सभा में कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय जैन, युकां अध्यक्ष मनीष निर्मल, दिनेश शाह मंडावी, अब्दुल खलीक खान, देवानंद कौशिक, महेश कुंजाम, मीना मांझी, ऋषभ ठाकुर, सागर सिन्हा, सत्यव्रत सिन्हा, दादू शेंडे सहित कांग्रेस कमेटी के साथी उपस्थित रहे।

इन 18 पंचायतों के ग्रामीणों ने उठाई आवाज़
18 पंचायत के ग्रामीण किसान हुए शामिल-रैली में क्षेत्र के गोटाटोला, घावड़ेटोला, रानाटोला, आलकन्हार, मरारटोला, भालापुर, केवटटोला, कंगलूटोला, गिधाली, मचांदूर, ककईपार, अड़मागोंदी, कुम्हली, मुकादाह, हर्रोटोला, मोहभट्टा, शेरपार के ग्रामीण शामिल हुए जिसमें इस अवसर पर मुख्यरूप से निखिल देशमुख, राकेश सिंगोदिया, पुनाराम गुनेंद्र, शिव साहू, राकेश मंडावी, मालीक राम, करण पाटर, दीपिका सिंह, गंगा साहू, सुखदेव पुसारे, कौशल देशमुख, जया मंडावी, भरोसा कोमरे, अहिल्याबाई, जंत्री मरकाम, गुलशन ओटी, बुढ़ान साय पाटिल, द्रौपदी यादव, कलीराम, बच्चन तराम, लक्ष्मी नारायण रावटे, काशी राम, रोशन कोला, विष्णु राम, लक्ष्मी कोला, गणेश्वरी, पद्मिनी, जयंती पटेल, मंटू पूरामें, रामसाय, उमा साहू, समारु भूआर्य, भारसिंह माहले ने अपनी मांगो को लेकर आवाज बुलंद किए।
हज़ारों की संख्या में जिला कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
जिला कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन-हजारों की संख्या में भीड़ जिला कार्यालय पहुंची। जहां नारेबाजी के बीच किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी से मांगों को लेकर चर्चा किया। किसानों ने अपना दुखड़ा सुनाया। महिलाएं मोहला सहकारी बैंक के कर्मचारियों के कार्यशैली पर भी सवाल उठाए की वहां किसानों को बाहर भेज दिया जाता है, किसानों से सही व्यवहार नहीं किया जाता है।
