हादसे में गई प्रधान आरक्षक की जान: SBI ने की बड़ी पहल, पुलिस सेलरी पैकेज योजना के तहत 1 करोड़ की दी सहायता

प्रधान आरक्षक को एक करोड़ चेक देते बैंककर्मी
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से प्रधान आरक्षक स्वर्गीय रमेश कुमार नेताम की पत्नी द्रोपती नेताम और पुत्री ओमेश्वरी नेताम को 1 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया गया है। प्रधान आरक्षक रमेश कुमार नेताम की 28 जनवरी 2025 को उनकी मृत्यु हो गई थी।
आपको बता दें कि 28 जनवरी 2025 को प्रधान आरक्षक रमेश कुमार नेताम की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। वे मानपुर रोड पर फड़की के पास ड्यूटी के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे उनका सेलरी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में था और वह पुलिस सेलरी पैकेज योजना के अंतर्गत आते थे। इसी योजना के अंतर्गत, दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रितों को यह आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस मौके पर SP वायपी. सिंह और एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपक कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से चेक सौंपा कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल, रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप, शाखा प्रबंधक यतींद्र राव दामले, सहायक शाखा प्रबंधक साकेत कुमार झा एसबीआई के अधिकारीगण और पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।