मोटरसाइकिल चोरी का बड़ा गिरोह फूटा: छत्तीसगढ़ से चोरी हुई 42 मोटरसाइकिलें महाराष्ट्र में हुईं बरामद

stolen 42 motorcycles recovered
X

बरामद 42 मोटरसाइकिल

चोरी के आरोप में राजनांदगांव जेल में बंद आरोपी को रिमांड पर लेकर जब महाराष्ट्र पुलिस ने पूछताछ की तो बड़ा गिरोह सामने आया।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। 29 मई को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से हुई मोटर साइकिल चोरी की वारदात मे शामिल एक आरोपी को पकड़ने मे औंधी पुलिस को सफलता मिली थी। इस मामले में खुलासा हुआ कि, मोटरसाइकिल चोर छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र के बॉर्डर वाले इलाके में घूम-घूम कर गाड़ी चोरी कर हूबहू फर्जी आरसी बुक खुद प्रिंट कर मोटरसाइकिल बेच दिया करता था। साथ ही पांच मोटरसाइकिल, लैपटॉप, प्रिंटर भी आरोपी से बरामद हुई थी।

मामले में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिस जांच मे आगे बढ़ ही रही थी कि, राजनांदगांव जेल में बंद आरोपी को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के सावरगांव पुलिस ने जेल से रिमांड पर लेकर जब पूछताछ की तो अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश होने के साथ ही छत्तीसगढ़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किए गए 16 लाख रुपए मूल्य के 42 मोटरसाइकिल बरामद करने में गढचिरौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

चोरी के आरोप में ही बंद था मुख्य आरोपी
उल्लेखनीय है कि, औंधी थाना मे चोरी के एफआईआर में जेल में बद आरोपी विनय प्रकाश कुजूर, पिता धरमू कुजूर उम्र 30 वर्ष, निवासी गजामेडी थाना सांवरगांव महाराष्ट्र को राजनांदगांव जेल से रिमांड मे लेकर जब महाराष्ट्र पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी के कई अपराधों में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। इस बीच, जब आरोपी से उक्त अपराधों के बारे में गहन पूछताछ की गई, तो जांच से पता चला कि, आरोपी अपने अन्य साथियों की मदद से वाहन चुराकर और उक्त चोरी हुए वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी से उक्त वाहनों को बेच दिया करते थे।

मोटरसाइकिल चोरों का गिरोह पकड़ाया
मुख्य आरोपी विनय प्रकाश के कबूलनामे से अन्य आरोपी रावणू पिता दसारू पाडा, निवासी गजामेडी, राकेश पिता छबीलाल बडले गजमेडी, रामू पिता ज़िक्तुराम धुर्वे, गजमेंडी महाराष्ट्र, संजय पिता मुन्ना लकड़ा निवासी कावाडू तहसील राजपुर जिला बलरामपुर, राजेंद्र पिता चुंडा लकड़ा निवासी कावाडू तहसील राजपुर जिला बलरामपुर, राजेश पिता पुरुषोत्तम सोनकुसरे तलेगांव कुरर्खेड़ा जिला. गढ़चिरौली को महाराष्ट्र की सावरगांव पुलिस ने हिरासत मे लिया है।

छत्तीसगढ़ से चोरी गई 42 मोटरसाइकिलें हुईं बरामद
गडचिरोली पुलिस की जांच में महाराष्ट्र के मुरुमगांव, कोरची, आर्मोरी, पुरदा, कोटगुल, धनोरा और छत्तीसगढ़ में दर्ज कुल 14 मामलों का खुलासा हुआ है। गढ़चिरौली पुलिस छत्तीसगढ़ से चोरी गई कुल 42 दोपहिया वाहनों का पता लगाने में सफल रही है।

बस से या फिर लिफ्ट लेकर पहुंचता था चोर गिरोह
सात लोगों का अंतराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह महाराष्ट्र की तरफ से बस या फिर दूसरे वाहनों से लिफ्ट मांगकर मोहला, मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले सहित छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों में मास्टर चाबी लेकर पहुंचते थे। मोटरसाइकिल लेकर चले जाते थे। मोटरसाइकिल चोरी कर गिरोह फर्जी आरसी बुक स्वयं छापकर दो पहिया वाहन को बेच देते थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story