विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस से निष्काषित: बाबू के घर की चाबी चुराकर शिक्षिका के साथ अय्याशी करते हुए पकड़ा गया था

Accused Bhavesh Jain touching the feet of the MLA
X
विधायक प्रतिनिधि भावेश जैन को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। भावेश ने राजस्व बाबू के घर की चाबी चुराई और शिक्षिका के साथ अय्याशी करता हुआ पकड़ा गया था।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मानपुर के विधायक प्रतिनिधि भावेश जैन को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इधर अपनी मां के ईलाज के लिए राजनांदगांव गए हुए राजस्व के बाबू के अनुपस्थिति में घर की चाबी नगर में स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान से चुरा कर अपने अय्याशियों के लिए सूने मकान में उम्र दराज शिक्षिका और विधायक प्रतिनिधि के घुसने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत राजस्व बाबू रेशम टेमरे ने थाने में दर्ज कराई है।


उल्लेखनीय है कि, मानपुर में विधायक प्रतिनिधि और एक शिक्षिका का प्रेम संबंध चार दिवारी से निकलकर अब सार्वजनिक हो गया है। सोमवार दोपहर को मानपुर राजस्व विभाग में कार्यरत बाबू रेशम टेमरे के घर में उनकी गैर मौजूदगी में ऑटो पार्ट्स की दुकान से चाबी जबरिया निकाल कर रंगरेली मानया जा रहा था। उसी समय एक का पति और दूसरे की पत्नी घर को घेरते हुए वहां पहुंच गए। दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखते हुए इस अवैध गठजोड़ के लिए बेदम पिटाई भी हुई। मानपुर में कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि अपनी दुगुनी उम्र के शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकडे जाने के बाद इस घटना की नगर में बेहद आलोचना हुई। इधर राजस्व विभाग का काम देख रहे बाबू रेशम टेमरे ने मानपुर थाने में उनकी अनुपस्थिति में ऑटो पार्ट्स की दुकान में छोड़े गए घर की चाबी को जबरदस्ती ले जाकर गलत काम करते हुए पकड़ा गया। जिसकी शिकायत बाबू ने 4 जून को मानपुर थाने में दर्ज कराई।

सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया
बाबू रेशम टेमरे के शिकायत के अनुसार वे अपनी मां के इलाज के लिए राजनांदगांव गए हुए थे। अपने पालतू कुत्ते को भोजन और उसके देखरेख के लिए उनके द्वारा घर की चाबी अपने परिचित नगर के ऑटो पार्ट्स की दुकान में छोड़ा था। दुकान संचालक की अनुपस्थिति में खूंटी में टगे चाबी को चुपके से चुरा कर विधायक प्रतिनिधि और शिक्षिका बाबू के सूने मकान के भीतर घुस गए। चाबी निकालने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

विधायक को पार्टी से किया गया निष्कासित- कांग्रेस जिला अध्यक्ष
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने प्रकरण को लेकर हरिभूमि को बताया कि मामले को संज्ञान मे लेकर विधायक प्रतिनिधि भावेश जैन को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

एसडीएम ने दी मामले की जानकारी
वहीं इस पूरे मामले को लेकर मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी एसडीएम अमित नाथ योगी ने बताया कि, बाबू अपनी मां के इलाज के लिए बाहर गया हुआ था। उसकी अनुपस्थिति में घर का चाबी लिया गया है, जिसकी शिकायत थाने में किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story