मोहला से लापता नाबालिग जोड़ा बिलासपुर में मिला: 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं दोनो, दो सहयोगी भी पकड़े गए

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस
एनिशपुरी गोस्वामी - मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले मे विद्यार्थियों के माता पिता और शैक्षणिक संस्थाओं को कुरेदने वाली घटना घटी है। दो नाबालिग विद्यार्थियों से जुड़ी यह घटना बच्चों के परवरिश और सामाजिक व्यवस्था को झकझोर के रख दिया है।
मामला यह है कि, बीते दिनों जिले के एक शासकीय हाई स्कूल से लापता नाबालिग किशोरी बिलासपुर के कोटा से बरामद हुई है। जिसके साथ अनाचार की घटना घट गई। मामले को तत्काल संज्ञान लेते हुए खडगांव पुलिस ने बिलासपुर पुलिस से सहयोग लिया है। एफआईआर दर्ज कर एक सहपाठी नाबालिग छात्र तथा कमरा दिलाने वाले आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
बिलासपुर कोटा से बरामद हुए दोनों नाबालिग
जानकारी के अनुसार, बीते रोज खडगांव थाना क्षेत्र के एक हाई स्कूल से शैक्षणिक गतिविधि के बीच 11वीं कक्षा के दो नाबालिग छात्र और छात्रा लापता हो गए। जो बिलासपुर कोटा से बरामद हुए हैं। स्कूल से लापता हुए 15 वर्षीय नाबालिग छात्र तथा और 16 वर्षीय छात्रा मोहला स्थित मां छुरिया ज्वेलर्स पहुंचे। जहां 13 हजार पांच सौ रुपए में सोना बेचकर बिलासपुर कोटा पहुंच गए।
मामले की तफ्तीश जारी है
गुमशुदगी के तीन-चार दिनों के भीतर छात्रा के साथ वहां आनाचार की घटना घट गई। इस मामले में सहपाठी सहित बिलासपुर कोटा में रूम दिलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं मामले मे मोहला स्थित ज्वेलरी के संचालक की भूमिका को संदिग्ध बताई जा रही है। जिस पर फिलहाल पुलिस ने किसी तरह कि कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की है। खडगांव निरीक्षक संजय यादव ने कहा कि, नाबालिग सहित एक सहयोगी को हिरासत में लेकर न्यायालय अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
