ब्लैकआउट से त्रस्त है औंधी क्षेत्र: सैकड़ों आवेदनों का हुआ समाधान पर नही हो सका बिजली, नेटवर्क की समस्या का निदान

Dozens of villages in Aundhi area are facing problems
X

औंधी क्षेत्र के दर्जनों गांव बिजली और मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं।


छत्तीसगढ़ के पिछड़े जिलों में शुमार मोहला-मानपुर की सुनने वाला कोई नहीं है। जिले के औंधी क्षेत्र के दर्जनों गांव बिजली और मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार अभियान के तहत तीसरे चरण का समाधान शिविर तो औंधी में लगा। अफसर और जनप्रतिनिधि धूल उड़ा कर निकल गए, परंतु क्षेत्रवासियों की सबसे बड़ी समस्या बिजली और मोबाइल नेटवर्क का कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया।

औंधी क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों ने बताया कि औंधी क्षेत्र के दर्जनों गांव में आए दिन बिजली की आंख-मिचौली घंटो ब्लैकआउट बनी रहती है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, संचार व्यवस्था भी पूरी तरह चरमराई हुई है। बीएसएनएल और jo दोनों नेटवर्क का हाल बेहद खराब है। लोगों को न तो कॉल मिल पा रही है और न ही इंटरनेट की सुविधा सुचारु है।


त्रस्त हैं औंधी क्षेत्र के ग्रामीण

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला बन गया औंधी सेक्टर प्रधान गांव तहसील बन गया परंतु जीवन जीने की दिक्कतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है , औंधी क्षेत्र का बहु प्रतीक्षित बिजली की समस्या इस क्षेत्र के आम ग्रामीणों के लिए विकराल और बेहद पीड़ा दायक सबब बना हुआ है छोटे-छोटे फॉल्ट में घंटो ब्लैक आउट इस वनांचल क्षेत्र के लोगों के ज़िन्दगी से जुड़ गया है। समस्या से निजात दिलाने इस क्षेत्र के आम ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं अफसरो से कई आवेदन निवेदन कर अब बेबसी के बीच फंसे हुए है।

55 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर
बताया गया कि औंधी तहसील से जुड़े 50 गांव के 14 ग्राम पंचायतों को मानपुर ब्लाक मुख्यालय से बिजली आपूर्ति की जा रही है। बिजली आपूर्ति की लाइन लगभग 55 किलोमीटर जंगल पहाड़ी के रास्ते होकर औधी पहुंच रही है जहां पर छोटे से छोटा फाल्ट होने पर संपूर्ण बिजली क्षेत्र की ठप्प पड जाती है।

एक ही विकल्प बस्तर दे सकता है रोशनी
जानकारों ने बताया कि औंधी क्षेत्र को पूरे समय बिजली कि सुलभ सप्लाई बस्तर जिले के पखांजूर से दूसरी लाइन सुचारू व सुलभ बिजली प्रदान करने कि योजना ही इस क्षेत्र को पूरे समय बिजली प्रदान कर सकता है जिसके लिए इस जिले के अवधेदार नेताओं का प्रयास और सरकार कि स्वीकृति औंधी क्षेत्र मे निवासरत हजारों आदिवासी ग्रामीणो के जीवन में उजाला कर सकता है।

हम अपना बेस्ट दे रहे : मिलिंद
वहीं एसके मिलिंद विद्युत अफसर मोहला मानपुर ने कहा कि, जो हमारे पास संसाधन हैं उसकी बदौलत औंधी क्षेत्र को पर्याप्त बिजली देने के लिए हम दिन-रात जुटे हुए हैं। लम्बी लाइन होंने के कारण समस्या बनी रहती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story