मानपुर में शोक की लहर: यहां ASP गिरपुंजे ने चार संगठनों को किया ध्वस्त, कई हार्डकोर नक्सलियों का किया था सफाया

ASP Akash Rao Girpunje martyred in IED blast
X

आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए ASP आकाश राव गिरपुन्जे 

ASP आकाश राव गिरपुन्जे के शहादत की खबर ने मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले को भी गमगीन कर दिया है। मानपुर में एसडीओपी रहते हुए उन्होंने चार नक्सली संगठनों को ध्वस्त किया था।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए। जांबाज अफसर आकाश राव गिरपुन्जे के शहादत की खबर ने मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले को भी गमगीन कर दिया है। मानपुर एसडीओपी के अपने पद स्थापना के दौरान 3 वर्षों के भीतर लंबे समय से आतंक का पर्याय बने रहे नक्सली संगठन के चार एलओएस को मोहला, मानपुर और औंधी मे मिट्टी में मिलाने वाले अफसर की शहादत ने सबको झकझोर के रख दिया है।

उल्लेखनीय है कि, सोमवार की सुबह आकाश राव, उप पुलिस अधीक्षक कोन्टा एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर, निरीक्षक सोनल ग्वाला और अन्य पुलिस बल की टीम नक्सलियों द्वारा वाहन जलाने की घटना की जांच हेतु पैदल गश्त पर निकले हुए थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान अपने रणनीति के तहत घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आईडी विस्फोट किया। जिसमें आकाश राव गिरपून्जे शहीद हो गये। इस घटना में सोनल ग्वाला कोन्टा निरीक्षक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। टीआई सोनम ग्वाल मोहला विकासखंड के पानाबरस तथा खडगांव थाना प्रभारी के रूप में यहां पदस्थ थे। दोनों अफसर ने इस जिले से नक्सलवाद को खत्म करने मे अहम भूमिका निभाई है।

जांबाज अफसर थे आकाश राव
42 वर्षीय शहीद आकाश राव गिरपून्जे, रायपुर जिले के निवासी है और 2013 बैच के सीधी भर्ती डीएसपी थे। वे वर्ष 2024 से कोन्टा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवा दे रहे थे। वे छत्तीसगढ़ पुलिस के सबसे साहसी योद्धाओं में से एक थे। जिन्होंने मानपुर-मोहला और सुकमा जैसे वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी। श्री आकाश राव गिरपून्जे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार एवं गार्ड ऑफ ऑनर हेतु रायपुर लाया गया है।

चार नक्सली संगठनों को किया था ध्वस्त
तत्कालीन मानपुर एसडीओपी शहीद आकाश राव गिरपुन्जे के नेतृत्व में सन् 2016, 17, 18 तीन वर्षों के भीतर मोहला मानपुर के बीहड़ों मे पानाबरस एलओएस, औंधी एलओएस, पल्लेमाडी एलओएस, मोहला एलओएस के हार्डकोर नक्सलियों का एनकाउंटर में सफाया कर दिया। नक्सलियों के मारे जाने के साथ-साथ इनके कार्यकाल में मुठभेड़ मे नक्सलियों का घातक हथियार भी बरामद हुए। जिसके बाद इस क्षेत्र मे नक्सलवाद धीरे-धीरे समाप्त होने लगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story