महिला से मारपीट: उप सरपंच पर लगे गंभीर आरोप, FIR के बाद भी आरोपी आजाद, कार्रवाई की मांग

Deputy Sarpanch Praveen Mandavi of Khargaon police station area
X

खड़गांव थाना क्षेत्र के उपसरपंच प्रवीण मंडावी पर महिला को घर में घुसकर बेरहमी से पीटने का आरोप


खड़गांव थाना क्षेत्र के उपसरपंच प्रवीण मंडावी पर महिला को घर में घुसकर बेरहमी से पीटने का आरोप, कांग्रेस ने की कड़ी कार्रवाई की मांग।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ में खड़गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भावसा में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायत भावसा के उपसरपंच प्रवीण मंडावी पर एक महिला को बेरहमी से पीटने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता जनक सिंघारे ने आरोप लगाया कि प्रवीण मंडावी ने 22 मई को बच्चों के आपसी विवाद के चलते उनके घर में घुसकर उनके साथ बर्बरता से मारपीट की।

महिला का आरोप है कि उसे बाल पकड़कर घसीटा गया, गाल पर मारा गया, लातों से पीटा गया और लगभग 25 फीट तक घसीटते हुए सार्वजनिक स्थान तक ले जाया गया। जब पीड़िता इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो वहां मौजूद सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया और समझौते का दबाव बनाते रहे।

पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

पीड़िता ने बताया कि उन्हें खुद ही अपने वाहन से मोहला अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां लगातार तीन दिन तक थाने का चक्कर लगाने के बाद 25 मई की रात करीब 8 बजे एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि एफआईआर में लगाए गए धाराएं - बीएनएस की धारा 332 (सी), 296, 115 (2), 351 (2) - को कांग्रेस अपर्याप्त मान रही है और अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है।

कांग्रेस का तीखा हमला- भाजपा की कथनी और करनी में अंतर
प्रेस वार्ता में मोहला-मानपुर विधायक इंद्र शाह मंडावी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना भाजपा के महिला सम्मान की बातों को झूठा साबित करती है। उन्होंने कहा कि एक अधेड़ महिला को घर से बाल पकड़कर घसीटते हुए सार्वजनिक रूप से मारना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि चूड़ियां महिलाओं की मर्यादा और सम्मान की प्रतीक होती हैं, और उन्हें तोड़कर महिला को अपमानित करना भाजपा की महिला विरोधी सोच को उजागर करता है।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने गांव पहुंच कर की जांच
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर के नेतृत्व में एक जांच दल भावसा गांव पहुंचा और पीड़िता से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है और पीड़िता व उसके परिवार को धमका रहा है। उन्होंने पुलिस पर जानबूझकर एफआईआर में गंभीर धाराएं न जोड़ने और आरोपी को बचाने का आरोप लगाया।

कांग्रेस की मांग
कांग्रेस ने मांग की है कि आरोपी प्रवीण मंडावी की तत्काल गिरफ्तारी की जाए, पीड़िता के खिलाफ की गई एफआईआर वापस ली जाए, और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो जो रिपोर्ट दर्ज करने में टालमटोल कर रहे थे।

ये रहे उपस्थित
प्रेस वार्ता में महिला ब्लॉक कांग्रेस मोहला की अध्यक्ष मीणा मांझी, महामंत्री लता साव सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीण और पीड़िता के परिजन उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story