कांकेर में सेना के जवान की हत्या: NIA ने पांच नक्सलियों पर किया आरोप तय, मार्च में गिरफ्तार किए गए थे पांचों आरोपी

NIA ने वर्ष 2023 में सेना के एक जवान की हत्या के आरोप में पांच माओवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोप तय किया है।
X

NIA दफ्तर 

NIA ने वर्ष 2023 में सेना के एक जवान की हत्या के आरोप में पांच माओवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोप तय किया है। एनआईए ने प्रेस नोट जारी कर इसका खुलासा किया है।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने नक्सल संगठन के पांच कैडरों पर आरोप तय किया है। वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले से सटे कांकेर जिले में छुट्टी में अपने परिवार से मिलने आए सेना के एक जवान की हत्या में शामिल होने का आरोप तय किया है।

हरिभूमि को जारी प्रेस नोट मे राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने जानकारी देते हुए बताया कि जगदलपुर में एनआईए विशेष अदालत के समक्ष दायर पूरक आरोप पत्र में आरोपी भवन लाल जैन, सुरेश कुमार सलाम, शैलेन्द्र कुमार बघेल, अंदुरम सलाम और सोनू हेमला पर आरसी-13/2024/एनआईए/आरपीआर मामले में आईपीसी, शस्त्र अधिनियम और यूए(पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं।

छुट्टी में आए सेना के जवान की थी हत्या
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना के एक फौजी मोतीराम अचला की फरवरी 2023 में कांकेर जिले के अमाबेडा इलाके में उसेली गांव के मेले में सीपीआई माओवादी के सशस्त्र कैडर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह हत्या तब की गई जब वो अपने परिवार से छुट्टी में मिलने गए थे। एनआईए की जांच से पता चला कि भवन लाल जैन, सुरेश कुमार सलाम, शैलेन्द्र कुमार बघेल, अंदुरम सलाम ओवर ग्राउंड वर्कर्स ओजीडब्ल्यू में सक्रिय थे। सोनू हेमला सीपीआई माओवादी के उत्तरी बस्तर डिवीजन की कुयेमारी क्षेत्र समिति के सशस्त्र कैडर था। एक अन्य वरिष्ठ माओवादी नेता के साथ मिलकर उन्होंने मोतीराम अचला की पहचान की और स्थानीय बाजार में सरेआम उसकी निर्मम हत्या कर दी थी।

मार्च में सभी हुई थी पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी
घटना के 2 साल के भीतर एनआईए ने इस साजिश के सिलसिले में इस साल मार्च में सभी पांचों आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों के मन में लाल आतंक का खौफ पैदा करना था। एनआईए ने इस साल जून में इस मामले में एक अन्य आरोपी आशु कोर्सा को भी संलिप्तता पाए जाने पर फरवरी 2024 में कांकेर पुलिस से अपने कब्जे में लिया था। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

बिरझू तारम हत्याकांड की भी चल रही है जांच
मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के औधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा गांव के आदिवासी भाजपा नेता बिरझू तारम हत्याकांड की भी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story