फर्जी नियुक्ति मामले में एक्शन: कलेक्ट्रेट से हटाए गए दो कर्मचारी, 38 महीने से कर रहे थे नौकरी

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी
एनिशपुरी गोस्वामी - मोहला। शिक्षा विभाग में 9 लोगो ने शिक्षा आयोग के फर्जी नियुक्ति आदेश पर बीते 38 महीनो से सरकारी कोषालय से वेतन लिया है। रेगुलर कर्मचारियों के रूप में नौकरी कर रहे लोग मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी तथा खैरागढ़ दो नए जिले के कलेक्ट्रेट और शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मलाईदार कुर्सी मे विद्यमान है।
इस फर्जीवाड़ा का पुरे तथ्यों के साथ हरिभूमि में मामला उजागर होने के बाद मोहला कलेक्ट्रेट के प्रभावशील कुर्सी संभालने वाले तथाकथित दो कर्मचारियों को उनके ड्रॉइंग पावर से हटा दिया गया है। इनके नियुक्ति, जॉइनिंग, तथा मलाईदार कुर्सी तक पहुंचने के मामले मे संपूर्ण तथ्यो के उजागर होने के साथ जांच करवाई सुनिश्चित होने के पहले राजनांदगांव, मोहला, तथा खैरागढ़ जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय की बेहद संदिग्ध भूमिका बताई जा रही है। जिन्होंने नियुक्ति पत्र का सत्यता का अवलोकन करने के बजाय सीधे इन्हें विभिन्न पदों पर जॉइनिंग दे दिए।
विभागीय चार्ज से इनको किया गया पृथक
उल्लेखनीय है कि, तृतीय श्रेणी, कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में बीते 38 महीने से रेगुलर कर्मचारी के तौर पर सरकारी कोषालय से अब तक लाखों रुपए वेतन प्राप्त कर लेने वाले लोगों को मोहला मानपुर तथा खैरागढ़ जिले के विभिन्न हाई स्कूलों में पद स्थापना बताया जा रही है। जबकि वे लोग मोहला तथा खैरागढ़ के कलेक्ट्रेट, शिक्षा विभाग के विभिन्न मलाईदार शाखा देख रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में चार कर्मचारी मोहला तथा चार कर्मचारी खैरागढ़ तथा एक रायपुर मंत्रालय में पदस्थ बताया जा रहा है। जिनका वेतन शिक्षा विभाग से निकाला जा रहा है। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर तूलिका प्रजापति ने सच्चाई की पड़ताल के लिए स्थानीय स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट में नियुक्त शादाब उस्मान, मोहम्मद अमीन शेख को उनके विभागीय चार्ज से पृथक कर दिया है।

जॉइनिंग लेटर और सर्विस बुक लेकर पहुंचे नए जिले
राजनांदगांव से पृथक होकर नये जिला के अस्तित्व में मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी आए। खैरागढ़ जिला मे राजनीतिक उठा पटक और जिला निर्माण के धूम धड़ाका के बीच 5 मई 2022 को शिक्षा आयोग के फर्जी नियुक्ति आदेश और शिक्षा विभाग के अवर सचिव सरोज उईके का तथाकथित पद स्थापना लेटर एवं सर्विस बुक लेकर चार लोग मोहला पहुंचे। जिनमें से दो शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा दो कलेक्टर कार्यालय मे बतौर रेगुलर कर्मचारी के रूप में जॉइनिंग किए। पड़ताल के मुताबिक इसी तरह खैरागढ़ जिला अधिकारी कार्यालय में दो तथा कलेक्टर में दो लोगो ने सरकारी कर्मचारियों के रूप में जॉइनिंग किए हैं।
चार मोहला चार खैरागढ़ में एक मंत्रालय में है पदस्थ
पड़ताल में सामने आया है कि, उक्त आदेश के तहत नौ लोगों में डोलामनी मटारी डाटा एंट्री ऑपरेटर मोहला विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, शादाब उस्मान डाटा एंट्री ऑपरेटर कलेक्टर कार्यालय मोहला शिकायत मुख्यमंत्री सचिवालय आयुक्त आदि शिकायत डीएमएफ फंड,अ मीन शेख कलेक्ट्रेट वित्त शाखा, आशुतोष सिंह कछवाहा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न है। जिनका वेतन मोहला के भावसा, करमरी, मडियानवाडवी तथा अंबागढ़ चौकी के जादूटोला हाई स्कूल से निकाला जा रहा है। इसी तरह रजिया अहमद,टीकम चंद, फागेंद्र कुमार सिंन्हा, अजहर सिद्दीकी खैरागढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापना, डीएनएफ फंड, वित्तीय शाखा देख रहे हैं। बताया गया कि, एच अन्थोनी अम्मा मंत्रालय मंत्रालय के किसी शाखा में पदस्थ है।
फर्जी नियुक्ति के मामले में तत्काल सभी के ऊपर एफआईआर की मांग
खैरागढ़ उपाध्यक्ष जिला पंचायत विक्रात सिंह ने कहा कि, मोहला मानपुर के विधायक इंद्र शाह मंडावी ने इस मामले की त्वरित जांच कर लिप्त सभी लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज कर विभागों में इनके काले कारनामों को उजागर करने की मांग रखी है। पूरे प्रकरण की हरिभूमि से जानकारी मिली है। गंभीर मामले में तथात्मक जांच कराई जाएगी।
