मोबाइल यूटीएस टिकटिंग सेवा शुरू: जनरल टिकट के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन

मोबाइल यूटीएस टिकटिंग सेवा शुरू : जनरल टिकट के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन
X

File Photo 

रेलवे स्टेशन में यात्रियों को जनरल टिकट बनाने के लिए टिकट काउंटर की लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

रायपुर। रेलवे स्टेशन में यात्रियों को जनरल टिकट बनाने के लिए टिकट काउंटर की लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बुधवार से स्टेशन पर यात्रियों के लिए तत्काल जनरल टिकट बनाने की नई आधुनिक मोबाइल यूटीएस टिकटिंग सेवा की शुरुआत कर दी गई है। इस नए आधुनिक सिस्टम से स्टेशन पर टीटीई मिनट भर में हाईटेक तरीके से यात्रियों का जनरल टिकट काटेंगे। बता दें कि, राजधानी के रेलवे स्टेशन पर यात्री अनारक्षित टिकट काउंटर पर रोजाना लंबी लाइन पर लग कर जनरल टिकट बनाने की असुविधा से जूझते रहे हैं।

स्टेशन पर रेल यात्रियों की इस समस्या से जुड़े मामले को हरिभूमि लगातार प्राथमिकता से प्रकाशित करता रहा है। अब चूंकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल ने स्टेशन पर यात्रियों के लिए मोबाइल यूटीएस टिकटिंग की आधुनिक सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई है, तो निश्चित ही इससे यात्रियों को जनरल टिकट बनाने के लिए काउंटर के सामने लंबी कतार से राहत मिलेगी। इसके साथ ही रेल यात्रियों की समय की बचत के अलावा जनरल टिकट बनाने के दौरान ट्रेन छूटने की झंझट से भी निजात मिलेगी।

यात्रियों का जनरल टिकट अब टीटीई बनाएंगे
स्टेशन पर मोबाइल यूटीएस टिकटिंग सेवा की शुरुआत पर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, यात्रियों का जनरल टिकट अब टीटीई बनाएंगे। इससे टिकट बनाने यात्रियों को ना लंबी लाइन की झंझट रहेगी, ना ही घंटों इंतजार करना पड़ेगा। यात्रा के दौरान टीटीई हाथों-हाथ सीधे यूटीएस टिकटिंग मशीन से टिकट बनाकर यात्रियों को उपलब्ध कराएगा, जिससे यात्रा सरल और तेज बनेगी। यह भी कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से टिकटिंग प्रणाली में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस अवसर रायपुर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अविनाश कुमार आनंद भी उपस्थित रहे।

स्टेशन पर डीआरएम ने सेवा का किया शुभारंभ
स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दयानंद द्वारा मोबाइल यूटीएस टिकटिंग सेवा का शुभारंभ किया गया। डीआरएम ने 5 नए मोबाइल यूटीएस टिकटिंग मशीन टीटीई स्टाफ को सौंपी। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि यह मोबाइल यूटीएस टिकटिंग सेवा रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं की कड़ी में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे स्टेशन के यात्रियों को यात्रा के दौरान तत्काल टिकट प्राप्त करने में आसानी होगी। इसी तरह आने वाले समय में इन मशीनों की संख्या में और इजाफा किया जाएगा। साथ ही यात्रियों के लिए लगातार रेलवे की ओर से आधुनिक सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है। स्टेशन पर मोबाइल यूटीएस टिकटिंग सेवा से अब टीटीई यात्रियों के लिए सीधे मोबाइल से टिकट बना सकेंगे। इससे टिकट काउंटर पर लंबी कतारों से राहत मिलेगी। इससे यात्रियों का सफर सुविधाजनक बनेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story