विधायक का फॉलो वाहन दुर्घटनाग्रस्त: अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी कार, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

Accident
X

दुर्घटनाग्रस्त वाहन 

केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम का फॉलो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में जा गिरी। इस दौरान मौके पर ड्राइवर की मौत हो गई।

कूलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम का फॉलो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई। केशकाल विधायक विधायक बीते दिन रायपुर प्रवास पर थे। इस बीच चालक अकेले ही रात्रि फॉलो वाहन लेकर अपने ग्राम बड़बत्तर गया हुआ था। तभी गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट कर खेत में जा गिरी। यह पूरा मामला बाँसकोट चौकी है।

भीषण सड़क हादसा
वहीं सोमवार को महासमुंद और अंबिकापुर में हुए सड़क हादसे में कुल छः लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की वजह तेज रफ़्तार बताई जा रही है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का था। मृतकों में दो सगे भाई और एक मित्र शामिल है। सभी मृतकों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है और सभी शेरगांव के रहने वाले हैं। वहीं शव के पीएम के बाद बाडी परिजनों को सौंप दी गयी थी।

अंबिकापुर में तेज रफ़्तार ने ली तीन की जान
वहीं अंबिकापुर में भी तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में मरने वाले देवर- भाभी इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल जा रहे थे। मृतक देवर- भाभी सूरजपुर जिले के ग्राम कसकेला निवासी बताए जा रहे हैं। तीसरा युवक देव मंडल समलपुर ओडिशा का रहने वाला है। हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चठिरमा के बनारस रोड़ के पास हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story