विधायक देवेंद्र यादव ने की भेंट- मुलाकात: लोगों ने समस्यायों से कराया अवगत, जल्द निराकरण का दिया आश्वासन

MLA Devendra Yadav
X

जन समस्या सुनते हुए भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव 

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने समस्यायों के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है।

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से भेंट मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुर्सीपार, छावनी, सुभाष नगर, हुडको और टाउनशिप क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्या बताई। वहीं विधायक ने जनता की समस्या को सुनते हुए जल्द निराकरण की बात कही है।

वहीं टाउनशिप के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि, उन्होंने शिक्षा के अधिकार के तहत आवेदन किया था। जिसे अपात्र कर दिया गया। जबकि आवेदन के साथ सभी दस्तावेज जमा कर किया गया था। आरटीई के तहत एडमिशन की प्रक्रिया की विसंगति,प्रधानमंत्री आवास का अलाट होने के बाद पजेशन देने में विलंब, आवंटन में नाम नहीं आने पर राशि वापसी की।


ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने की मुलाकात
वार्ड 51 शिवाजी नगर में पानी की समस्या, खुर्सीपार क्षेत्र के बड़े नाला-नालियों की सफाई की समस्या बताई। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर रोड में खड़े भारी वाहनों से लोगों को होने वाली परेशानी को बताया। जिसे विधायक ने विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर सुव्यवस्थित कराने की बात कही। वहीं ताईक्वांडो कुछ खिलाड़ियों ने मुलाकात कर हैदराबाद में होने वाले टूर्नामेंट के बारे मे बताया। इस दौरान विधायक ने सभी खिलाड़ियों की जीत की अग्रिम शुभकामना दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story