स्कूल की आड़ में चल रहा चर्च: ईसाई धर्म का हो रहा प्रचार-प्रसार, प्रधान पाठक पर संरक्षण देने का आरोप

Mission School
X

स्कूल की आड़ में चल रहा चर्च

बतौली क्षेत्र में स्कूल की आड़ में मिशन प्राथमिक माध्यमिक शाला में हर रविवार चर्च का संचालन किया जा रहा है। लोगों ने यहां के प्रधान पाठक पर संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

आशीष गुप्ता - बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेलाईधार में स्कूल की आड़ में चर्च संचालन करने का मामला सामने आया है। यहां के स्कूल मिशन प्राथमिक/माध्यमिक शाला में हर रविवार चर्च का संचालन किया जाता है। इन सब के बाद भी जिम्मेदार अफसरों को मामले की भनक तक नहीं है। बता दे कि, यह स्कूल मिशन कोरकोटपारा का एकमात्र स्कूल है। जहां कक्षा पहली से आठवी तक की पढ़ाई होती है।

गौरतलब है कि, बतौली विकासखंड मुख्यालय के दुरस्त ग्राम पंचायत तेलाईधार कोरकोटपारा में लगभग 50 सालों से मिशन प्राथमिक/माध्यमिक शाला संचालित है। यहां पर शिक्षा के नाम पर कुछ लोग धर्म का प्रचार- प्रसार कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस स्कूल में हर रविवार को चर्च का संचालन भी किया जाता है। हैरानी की बात है की अफसरों अब तक मामले की भनक नहीं है। इसके चलते धार्मिक सभा कराने वाले लोगों के हौसले बुलंद हैं।


शासकीय भूमि पर चल रहा मिशन स्कूल
यह मिशन प्राथमिक माध्यमिक शाला अर्धशासकीय है लेकिन ग्राम पंचायत ने स्कूल संचालन के लिए सरकारी जमीन दिया है। इसके बाद भी स्कूल में ही कई सालों से चर्च संचालन भी किया जा रहा है। जबकि मिशन प्राथमिक माध्यमिक शाला का संचालन विकास खंड शिक्षा कार्यालय के अधीन ही किया जा रहा है। अपने धर्म का प्रचार करने प्रधान पाठक शनिलाल तिग्गा की सहभागिता से स्कूल में लगातार चर्च का संचालन करना गंभीर मामला है।

शासन की अनुमति से चल रहा चर्च - प्रधान पाठक
इस संबंध में बतौली बी ई ओ शरदचंद्र मेषपाल ने कहा कि, स्कूल में चर्च का संचालन करना गलत है। प्रधान पाठक से मामले की जानकारी लेकर आगे की कारवाई की जाएगी। जबकि मिशन स्कूल के प्रधान पाठक शनिलाल तिग्गा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ मंत्रालय से चर्च की अनुमति ली गई है। इसलिए चर्च का संचालन किया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story