लौह अयस्क उत्पादन बढ़ाने बनी समिति: छत्तीसगढ़ के विजय झंवर कमेटी में बतौर उद्योगपति शामिल किए गए इकलौते मेंबर

उद्योगपति विराज आनंद झंवर
X

व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड

खान मंत्रालय ने लौह अयस्क उत्पादन को बढ़ाने के लिए सुझाव देने को एक समिति बनाई है। इस समिति में छत्तीसगढ़ के उद्योगपति विजय आनंद झंवर शामिल किए हैं।

रायपुर। देश में लौह अयस्क उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जरूरी सुधारों के संबंध में सुझाव देने के लिए एक सलाहकार समिति का गठन केंद्रीय खान मंत्रालय ने किया है। इस बाबत् 26 अगस्त को हुई बैठक के बाद बनाई गई समिति में छत्तीसगढ़ के उद्योगपति विजय झंवर को शामिल किया गया है। सबसे खास बात यह है कि, 17 सदस्यीय इस कमेटी में श्री झंवर देशभर से इकलौते उद्योगपति शामिल किए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, देश में लौह अयस्क और इस्पात उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सुधारों पर संबंधित जनों की एक बैठक 26 अगस्त को आयोजित की गई थी। इस बैठक की सह-अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, और कोयला एवं खान मंत्री ने की। इस्पात मंत्रालय, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, खान मंत्रालय, कर्नाटक, ओडिशा, छत्तीसगढ़ राज्य सरकारों और उद्योग संघों सहित उद्योग हितधारकों के प्रतिनिधियों ने भी उक्त बैठक में भाग लिया।

सुधारों की सिफारिश करेगी कमेटी
बैठक के बाद मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में लौह अयस्क और इस्पात उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सुधारों के संबंध में हितधारकों से विभिन्न सुझाव प्राप्त हुए हैं। अब, प्राप्त सुझावों के आधार पर देश में लौह अयस्क उत्पादन को बढ़ाने के उद्देश्य से एक सलाहकार समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है। यह समिति संबंधित मुद्दों की जाँच करेगी और देश में लौह अयस्क एवं इस्पात उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सुधारों की सिफ़ारिश करेगी।

समिति में निम्नलिखित सदस्य शामिल किए गए हैं-

1. श्री संजय लोहिया, अपर सचिव, खान मंत्रालय- अध्यक्ष

2. संयुक्त सचिव (नीति), खान मंत्रालय- सदस्य

3. पर्यावरण प्रभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्रतिनिधि- सदस्य

4. वन प्रभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्रतिनिधि- सदस्य

5. इस्पात मंत्रालय के प्रतिनिधि- सदस्य

6. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के प्रतिनिधि- सदस्य

7. कोयला मंत्रालय के प्रतिनिधि- सदस्य

8. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के प्रतिनिधि- सदस्य

9. JSW स्टील लिमिटेड के प्रतिनिधि- सदस्य

10. JSPL के प्रतिनिधि- सदस्य

11. ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधि- सदस्य

12. मनीष अग्रवाल, पेलेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया- सदस्य

13. ऑल इंडिया इंडक्शन फर्नेस एसोसिएशन के प्रतिनिधि- सदस्य

14. इंडियन स्टील एसोसिएशन के प्रतिनिधि- सदस्य

15. एनएमडीसी प्रतिनिधि- सदस्य

16. श्री विजय झंवर, विराज आयरन एंड स्टील लिमिटेड- सदस्य संयोजक

17. निदेशक (नीति), खान मंत्रालय- संयोजक

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story