अच्छी पहल: केंद्रीय मंत्री ने सेंट्रल पार्क में लगाया नारियल का पौधा , पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Agriculture Department, Union Minister Shivraj Singh Chouhan, Chief Minister Vishnudeo Sai, Chhattisgarh News in Hindi, raipur
X

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेंट्रल पार्क में नारियल का पौधा लगाया

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवा रायपुर स्थित सेंट्रल पार्क में नारियल का पौधा रोपित किया।

रायपुर। पर्यावरण संरक्षण और हरित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवा रायपुर स्थित सेंट्रल पार्क में नारियल का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने नारियल के पौधों का रोपण कर हरियाली बढ़ाने के संकल्प को और मजबूत किया।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, वृक्ष जीवन का आधार हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और पर्यावरण संरक्षण को जनांदोलन का रूप दें।

हरित आवरण को बढ़ाने की अपील
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में हरित आवरण को बढ़ाने देने के लिए संकल्पित है और वृक्षारोपण को एक जन-भागीदारी अभियान के रूप में आगे बढ़ा रही है। इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त शहला निगार, कृषि संचालक राहुल देव, उद्यानिकी संचालक एस. जगदीशन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story