आर्थिक नाकेबंदी पर ओपी का वार: बोले- बेटे को बचाने के लिए नाटक कर रहे हैं भूपेश बघेल

press conference
X
प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री ओपी चौधरी
रायगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी को लेकर मंत्री ओपी चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस के कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए कांग्रेसी पूरी ताकत झोंक दे रहे हैं।

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने रायगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी की। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के प्रदर्शन को ढकोसला करार दिया है। इस दौरान ओपी चौधरी का ने कहा कि ,भूपेश बघेल ने अपने बेटे को बचाने और उसकी राजनीति चमकाने के लिए पूरी कांग्रेस को झोंक दिया है। अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए वे पूरी कांग्रेस को झोंक रहे हैं।

प्रेस कांफ्रेंस में ओपी ने कहा- परिवारवादी और भ्रष्टाचार की राजनीति कांग्रेस का मूल चरित्र है। यह पूरे छत्तीसगढ़ की जनता के सामने उजागर हो गया है। गारे पेलमा 2 कोल ब्लॉक को लेकर जो यह बात कर रहे हैं उस संबंध में मैं यह सवाल पूछना चाहूंगा कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में 16 अक्टूबर 2019 को क्या इसकी पर्यावरण सुनवाई नहीं कराई गई थी। क्या 31 मार्च 2021 को पर्यावरण स्वीकृति के लिए सिफारिश कांग्रेस सरकार के द्वारा नहीं की गई थी।

ओपी ने कांग्रेस से किया सवाल
ओपी ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा- क्या 19 अप्रैल 2022 और 23 जनवरी 2023 को फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए सरकार के द्वारा सिफारिश नहीं की गई थी। मैं यह भी पूछना चाहूंगा कि महा जैंको ने जो एमडीओ अदानी को बनाया है। क्या उस समय महाराष्ट्र में कांग्रेस समर्थन की सरकार नहीं थी। इन सभी सवालों के जवाब कांग्रेस को देना चाहिए।

मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस
ओपी चौधरी ने कहा- यह किसी भी विषय को अनर्गल आरोप लगाकर डाइवर्ट करना चाहते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता यह समझ चुकी है। ओपी चौधरी ने रायगढ़ विधानसभा में ही डीएमएफ और सीएसआर मद को अधिक खर्च करने के आरोपों को लेकर कहा कि, यह अच्छी बात है कि अब विकास के बारे में बातें हो रही है। कम विकास और ज्यादा विकास को लेकर बहस हो रही है। मैं पूरे प्रदेश के लिए और अपने विधानसभा के लिए समर्पित होकर काम कर रहा हूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story