सुशासन तिहार में मंत्री ने सुनीं समस्याएं: मांदरी नृत्य की थाप पर मंत्री देवांगन का स्वागत, मंच पर सीएमएचओ सोते नजर आए

keyword
X

कोंडागांव के सुशासन तिहार में मंत्री लखन लाल देवांगन ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं


कोंडागांव के सुशासन तिहार में मंत्री लखन लाल देवांगन ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, वहीं मंच पर सीएमएचओ सोते हुए नजर आए।

कुलजोत संधु- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखंड के ग्राम रांधना में आयोजित सुशासन तिहार के समाधान शिविर में एक ओर जहां राज्य के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने आम जनता से सीधे संवाद कर समस्याओं का समाधान किया, वहीं दूसरी ओर मंच पर बैठे सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) आर. के. सिंह के सोते हुए दिखाई देने पर कार्यक्रम की गरिमा पर सवाल उठ खड़े हुए।

मांदरी नृत्य से हुआ मंत्री का स्वागत
बस्तर की पारंपरिक संस्कृति के तहत मांदरी नृत्य की थाप पर मंत्री देवांगन का स्वागत किया गया। मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और उपस्थित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं।

2500 से अधिक शिकायतों का हुआ समाधान
शिविर में 10 ग्राम पंचायतों से 2500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें संबंधित विभागों ने त्वरित कार्रवाई कर निराकरण किया। मंत्री देवांगन ने इसे सरकार की जनहितैषी और समाधान केंद्रित सोच का उदाहरण बताया।

सोते नजर आए सीएमएचओ
कार्यक्रम के दौरान उस समय असहज स्थिति बनी जब भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी के उद्बोधन के बीच जिला सीएमएचओ आर. के. सिंह मंच पर नींद में झूमते नजर आए। जब इस बारे में मंत्री देवांगन से सवाल किया गया तो उन्होंने संक्षिप्त प्रतिक्रिया दी-'दिखवाता हूँ।' अब देखना यह होगा कि प्रशासन के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story