ड्रग्स के हनी ट्रैप गैंग में कई युवतियां: पुलिस को मिले ढेरों मोबाइल नंबर

नव्या मलिक
रायपुर। एमडीएमए मामले में पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें अपने हुस्न के जाल में फंसाकर ड्रग्स बेचने वाली नव्या मलिक द्वारा ड्रग खपाने लड़कियों के इस्तेमाल करने की पुलिस को आशंका है। इसकी वजह नव्या के मोबाइल में ढेरों युवतियों के मोबाइल नंबर मिले हैं। इनमें ज्यादातर दुर्ग, भिलाई, रायपुर के अलावा दूसरे राज्यों की लड़कियां शामिल हैं। नव्या के मोबाइल कांटेक्ट सूची में करीब आठ सौ लोगों के मोबाइल नंबर पुलिस को मिले हैं। इनमें से कई नंबर मलेशिया के बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में नव्या पुलिस को सहयोग नहीं कर रही है। नव्या को पुलिस ने पूछताछ करने पांच दिन की रिमांड पर लिया है। राजधानी में कोरोना संक्रमण के समय से ड्रग्स का कारोबार तेजी से फैला है। राजधानी सहित प्रदेश के युवाओं को ड्रग के गर्त में धकेलने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती कर रही है। पुलिस ने ड्रग के कारोबार से जुड़े दो बड़े नेटवर्क के सरगना सहित उनके पैडलर को गिरफ्तार कर ड्रग नेटवर्क तोड़ने में कामयाबी हासिल की है। पाकिस्तान से ड्रग मंगाकर खपाने वालों के साथ हनी ट्रैप में फंसाकर ड्रग खपाने वाले रैकेट से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
बैंक अकाउंट की जांच
पुलिस को नव्या के रायपुर के साथ दिल्ली तथा मुंबई में बैंक अकाउंट होने की जानकारी मिली है। पुलिस उन बैंक अकाउंट्स के बारे में जानकारी जुटाकर जांच करने की बात कह रही है। नव्या तथा उससे जुड़े रैकेट के लोगों द्वारा ज्यादातर यूजर्स को कैश में ड्रग बेचे जाने की जानकारी पुलिस को मिली है। ड्रग रैकेट मामले में पुलिस जल्द ही नए तथ्यों के साथ खुलासा करने की बात कह रही है।
इसे भी पढ़ें... ड्रग में भी हनी ट्रैप: इंटीरियर डिजाइनर मुंबई से गिरफ्तार
संदिग्ध नंबरों की जांच
पुलिस के अनुसार, नव्या के मोबाइल में जो नंबर मिले हैं, उसमें उसके परिवार से जुड़े लोग, इंटीरियर डिजायनर फील्ड से जुड़े लोगों के अलावा रिश्तेदारों सहित अन्य कई लोगों के नंबर मिले हैं। पुलिस नव्या के मोबाइल से मिले संदिग्ध नंबरों को अलग कर उसकी पड़ताल कर रही है। संदिग्धों की सूची तैयार कर पुलिस उन्हें पूछताछ करने जल्द ही तलब करने की बात कह रही है। नव्या के मोबाइल में शहर के कई नामचीन लोगों के नाम होने की बात भी सूत्र बता रहे हैं।
कोडवर्ड में मिले कई नाम
पुलिस के अनुसार, नव्या के मोबाइल में कई नाम कोडवर्ड में लिखे मिले। इनमें चाकलेट, बेबी जैसे नाम से नंबर सेव होना बताया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि जिन लोगों के नाम कोडवर्ड में मोबाइल में सेव हैं, वे ड्रग्स खपाने वाले रैकेट से जुड़े हो सकते हैं या फिर नियमित ड्रग्स खरीदने वाले ग्राहक हो सकते हैं।
