शहीद ASP के परिजनों से मिले अमित शाह : गिरिपुंजे की शहादत को किया नमन, परिवार को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

Home Minister Amit Shah
X

शहीद ASP के परिजनों से भेंट करते हुए गृह मंत्री अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में सुकमा IED ब्लास्ट में शहीद ASP के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद करने का आवश्वासन दिया।

रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में शहीद ASP आकाश राव गिरिपुंजे के परिजनों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार के समक्ष संवेदना व्यक्त कर उन्हें सांत्वना प्रदान की। साथ ही शाह ने शहीद एसपी गिरिपुंजे की वीरता और बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि, उनकी शहादत देश के लिए अविस्मरणीय है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- देश हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा। शहीद आकाश राव गिरिपुंजे की शहादत को कभी व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। इस दौरान शाह ने शहीद के साहस को प्रेरणादायी बताते हुए उनके योगदान को राष्ट्र के लिए अमूल्य करार दिया। साथ ही उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि शासन उनके साथ है।

शहीद के परिजनों को दिया आश्वासन
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि, सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी है। सरकार शहीदों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story