रेस्ट हाउस में भड़के मंत्री: खाना बना था खराब और साहब नदारद, कलेक्टर ने अफसर को भेजा नोटिस

Minister Ramvichar Netam
X

दीप प्रज्ज्वलित करते मंत्री रामविचार नेताम 

मंत्री रामविचार नेताम समाधान शिविर के बाद जब मंत्री मनेन्द्रगढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे तो भोजन में अत्यधिक तेल और मसालों की मात्रा देखकर नाराज हो गए।

रामचरित द्विवेदी- मनेन्द्रगढ़। सुशासन तिहार के अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत कठौतिया में आयोजित समाधान शिविर के बाद जब मंत्रीगण मनेन्द्रगढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे। लेकिन उन्हें वहां का भोजन उन्हें बिल्कुल नहीं भाया। प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम भोजन में अत्यधिक तेल और मसालों की मात्रा देखकर नाराज हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, भोजन की व्यवस्था आदिवासी विकास विभाग द्वारा की गई थी और एक निजी कैटरर से लगभग 50 लोगों के लिए खाना बनवाया गया था। लेकिन खाना इतना अधिक तीखा और तेलयुक्त था कि मंत्री ने तुरंत आपत्ति जताई। मंत्री ने साफ कहा कि इस तरह की अस्वास्थ्यकर व्यवस्था वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति असम्मान जैसा है।

पी डब्लू डी के कार्यपालन अभियंता रहे गायब
प्रभारी मंत्री की नाराजगी का एक और कारण था। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता आशीष दुबे की पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुपस्थिति। मंत्रीगण जब रेस्ट हाउस पहुंचे तो न तो रेस्ट हाउस की व्यवस्था देखने कोई अधिकारी मौजूद था और न ही कार्यक्रम स्थल पर। बाद में जब प्रशासन द्वारा बुलाया गया तब कार्यपालन अभियंता जनपद सभाकक्ष पहुंचे। एसडीएम द्वारा पूछे जाने पर कि मंत्रीजी के आगमन पर आप कहां थे, तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देने की बजाय कहा कि उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं थी, जिससे वहां मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के बीच असहज स्थिति बन गई।

कलेक्टर ने दो दिन के भीतर मांगा जवाब
इस लापरवाही पर कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जिसमें दो दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जवाब असंतोषजनक होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि मंत्रीगण के सम्मान और कार्यक्रम की गरिमा से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story