लटकू शिकारी के घर दबिश: मुखबिर की सूचना पर छापा, तेंदुए की खाल, नाखून के साथ दूसरे अंग भी मिले

After the remains of a leopard were found in Girwani village of Manendragarh
X

मनेन्द्रगढ़ के ग्राम गिरवानी में तेंदुए के अवशेष बरामद होने पर वन विभाग ने छापेमारी कर एक आरोपी को पकड़ा है


मनेन्द्रगढ़ के ग्राम गिरवानी में तेंदुए के अवशेष बरामद होने पर वन विभाग ने छापेमारी कर एक आरोपी को पकड़ा है जिसकी जांच जारी है।

रामचरित द्विवेदी- मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ में मनेन्द्रगढ़ जनकपुर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ ग्राम गिरवानी में तेंदुए के अवशेष बरामद किए जाने से हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई वनमंडल मनेन्द्रगढ़ के वनपरिक्षेत्र कुवारपुर और जनकपुर की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जो गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम ने ग्राम गिरवानी निवासी रामनरेश उर्फ लटकू, पिता रामदास, जाति वासुदेवा के घर पर छापा मारकर तेंदुए की खाल, नाखून और अन्य अंगों को जब्त किया। ये सभी अवशेष वन्यजीव तस्करी के लिए संदेहास्पद माने जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि ये अंग तेंदुए के हो सकते हैं, जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया है।


सख्त कार्रवाई का संकेत

वन विभाग ने इस कार्रवाई को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत गंभीर अपराध मानते हुए कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अधिकारियों के अनुसार, यह कदम क्षेत्र में वन्यजीव सुरक्षा को लेकर एक सख्त संदेश देने के लिए उठाया गया है। विभागीय जांच में अब अन्य संलिप्त लोगों की तलाश भी जारी है।

पहले भी लगे थे आरोप
सूत्रों की मानें तो रामनरेश उर्फ लटकू पर पूर्व में भी अवैध शिकार के आरोप लग चुके हैं, हालांकि इसकी पुष्टि विभाग की जांच के बाद ही हो सकेगी। वन विभाग की टीम द्वारा अभी और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और मामले में जल्द ही और खुलासे की संभावना है।

वन विभाग की नागरिकों से अपील
वन विभाग ने आम नागरिकों से अवैध शिकार या वन्यजीव व्यापार की किसी भी जानकारी को तुरंत निकटतम वन कार्यालय में रिपोर्ट करने की अपील की है। विभाग ने कहा है कि ऐसे अपराध न केवल कानूनन दंडनीय हैं, बल्कि जैव विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी घातक हैं। वन विभाग की त्वरित कार्यवाही ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वन्यजीवों की रक्षा के लिए कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story