अतिक्रमण पर चला बुलडोजर: कार्रवाई शुरू होते ही हटाई दुकान, कुछ लोगों ने किया विरोध

Manendragarh Administrative bulldozer encroachment Bhupendra Club premises
X

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में भूपेंद्र क्लब के अतिक्रमण पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची।

रामचरित द्विवेदी-मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में भूपेंद्र क्लब का अतिक्रमण लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ था। रविवार को वह प्रशासनिक कार्रवाई के दायरे में आया। सुबह होते ही नगर प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ क्लब परिसर पहुंची। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई।

भूपेंद्र क्लब के आसपास के हिस्सों में कई सालों से अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए नगर प्रशासन ने पहले ही नोटिस जारी कर दिया था और अब उसी पर अमल करते हुए आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। हालांकि कुछ दुकानदारों ने खुद से अतिक्रमण हटाया है।


कड़ी निगरानी में हो रही कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस भी तैनात है। मौके पर तहसीलदार, नगर पालिका के अधिकारी, पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी और अतिक्रमण हटाओ दल मौजूद हैं। सभी कार्रवाई वीडियोग्राफी के साथ पूरी की जा रही है जिससे किसी भी पक्ष को कानूनी आपत्ति का मौका न मिले।

स्थानीय लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
जहां एक ओर स्थानीय नागरिक प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ प्रभावित दुकानदारों और कब्जाधारियों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि, उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था देने के बाद ही कार्रवाई होनी चाहिए थी। प्रशासन का कहना है कि, उन्हें पहले ही नोटिस और पर्याप्त समय दिया गया था।

प्रशासन का स्पष्ट संदेश
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि, यह अभियान केवल भूपेंद्र क्लब तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि क्षेत्र के अन्य अवैध कब्जों पर भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि, नगर की सुंदरता, सार्वजनिक स्थानों की उपलब्धता और आम नागरिकों की सुविधा के लिए यह आवश्यक कदम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story