मलाजकुडूम वाटरफॉल में रायपुर के युवक की मौत: पैर फिसलने से हुआ हादसा

मलांजकुड़ुम वाटरफॉल में रायपुर के युवक की मौत
X

मलांजकुड़ुम वाटरफॉल में रायपुर के युवक की मौत

मलांजकुड़ुम जलप्रपात को देखने रायपुर से युवकों का ग्रुप गया था। वहीं जलप्रपात की ऊंचाई में पैर फिसलने से एक युवक की मौत हो गई।

गौरव श्रीवास्तव-कांकेर। छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है। देश विदेश के सैलानी लाखों की संख्या में बस्तर की खूबसूरती निहारने यहां पहुंचते हैं। शनिवार को मलांजकुड़ुम जलप्रपात को देखने रायपुर से युवकों का ग्रुप गया था। वहीं जलप्रपात की ऊंचाई में पैर फिसलने से एक युवक की मौत हो गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के 6 युवक मलांजकुड़ुम जलप्रपात पिकनिक मनाने पहुंचे। वहीं पैर फिसलने से एक युवक की मौत हो गई। शनिवार की बीती शाम युवक का शव बरामद कर लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया था कि, मलांजकुड़ुम जलप्रपात में कई बार हादसे हो चुके हैं। जल प्रपात देखने आए पर्यटक इसकी गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं और गहरे जगह पर चले जाते हैं। सुरक्षा सम्बंधी जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन व वन विभाग की तरफ से बोर्ड भी लगाया गया है। लेकिन फिर भी लोग लापरवाही बरतते हैं जिससे उन्हें जान से हाथ धोना पड़ जाता है।

हर साल हजारों पर्यटक पहुंचते हैं
सुंदरता से भरपूर यह मलाजकुडूम जलप्रपात 10 मीटर, 15 मीटर और 9 मीटर की ऊंचाई के साथ तीन झरनों से बना है। यह दूध नदी में स्थित हैं। हर साल मानसून के मौसम में हजारों पर्यटक प्रकृति के इस सुंदर नजारे को निहारने पहुंचते है। यह जलप्रपात तीन चरणों में गिरता है। पहला चरण में 60-65 फीट की ऊंचाई पर दूसरा चरण 40-45 फीट और तीसरा चरण 20-25 फीट ऊंचा जलप्रपात है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story