बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग का समापन: किरण देव बोले- पार्टी की रीति- नीति, अनुशासन, जन सेवा और नेतृत्व का पाठ पढ़ाया गया

BJP state president Kiran Dev and deputy CM Arun Saw
X

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और डिप्टी सीएम अरुण साव

मैनपाट में बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग का समापन के अंतिम दिन राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने सांसद विधायकों को अलग- अलग सत्रों में प्रशिक्षण दिया।

मैनपाट। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग का समापन बुधवार को हुआ। अंतिम दिन राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने मार्गदर्शन दिया। जहां सांसद विधायकों का अलग- अलग सत्रों में प्रशिक्षण हुआ। उन्हें पार्टी की रीति- नीति, अनुशासन, जन सेवा और नेतृत्व का पाठ पढ़ाया गया। समापन के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जानकारी दी।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि, संगठन के विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में 12 सत्र हुए और हमें राष्ट्रीय नेताओं का मार्गदर्शन मिला। इसके साथ ही सांसद और विधायकों की भूमिका दायित्व पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण वर्ग से सांसद, विधायकों की दक्षता और कुशलता बढ़ेगी।

आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने में मददगार होगा प्रशिक्षण शिविर
वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में यह प्रशिक्षण मिल का पत्थर साबित होगा। प्रशिक्षण वर्ग ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण रहा। तिब्बती केंद्र में प्रशिक्षण होना ऐतिहासिक है। प्रशिक्षण बीजेपी की कार्य पद्धति का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। बीजेपी एक परिवार है। उन्होंने आगे कहा कि, गरीब कल्याण, आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने में यह प्रशिक्षण मददगार होगा। छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट की खूबसूरती को दुनिया ने देखा। एक स्थान पर तीन दिन रह सबने देखा बीजेपी का परिवार कैसा बनता है। प्रशिक्षण का बड़ा लाभ मिलने वाला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story