एमसीबी में बनेंगे 3 महतारी सदन: दुग्गी, कटकोना और ठग्गांव पंचायत में निर्माण के लिए मिली स्वीकृति

एमसीबी में बनेगें 3 महतारी सदन : दुग्गी, कटकोना और ठग्गांव पंचायत में निर्माण के लिए मिली स्वीकृति
X

महतारी सदन (फाइल फोटो)

मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले में 3 महतारी सदन बनेगें। दुग्गी, कटकोना और ठग्गांव पंचायत में निर्माण के लिए स्वीकृति मिली

रामचरित द्विवेदी- मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के सभी ग्राम पंचायत में ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए महतारी सदन का निर्माण कार्य किया जाना है। शुरूआती चरण में राज्य सरकार ने 166 महतारी सदन के निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी है।

शुरूआती चरण में 166 में से तीन महतारी सदन मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले के लिए भी स्वीकृत किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार, जिले के दुग्गी, कटकोना और ठग्गांव ग्राम पंचायत में महतारी सदन के निर्माण की स्वीकृति मिली है। प्रत्येक महतारी सदन के लिए 30-30 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से जारी आदेश के अनुसार, हर महतारी सदन 25 सौ वर्गफुट में बनेगा। इसमें कमरा, बरामदा, हाल, किचन, स्टोररूम, पेयजल के लिए ट्यूबवेल और सामुदायिक शौचालय जैसी सुविधायें होंगी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा महतारी सदन
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि, मनेंद्रगढ़ की तीन ग्राम पंचायतों को पहले चरण में महतारी सदन की स्वीकृति देने के लिए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का आभार प्रकट किया है। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि, महतारी सदन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक साबित होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story