रोपाई के साथ सुनी 'मन की बात': लोरमी के समीप मसनी के ग्रामीणों ने खेत में लगाया स्पीकर

Villagers planting saplings and listening to Mann Baat
X

रोपाई करते और मन की बात सुनते हुए ग्रामीण

लोरमी में खेतों में रोपाई करते ग्रामीणों ने 'मन की बात' का 124वां एपिसोड सुना। पीएम ने विज्ञान, नवाचार और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उन्नति पर प्रकाश डाला है।

राहुल यादव - लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी में ग्राम मसनी के खेतों में ग्रामीणों और महिलाओं ने रोपाई की। रोपाई करते हुए ग्रामीणों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की 124वें एपिसोड को सुना। सभी ने यह एपिसोड स्पीकर लगाकर सुना।

पीएम मोदी ने इस एपिसोड में विज्ञान, नवाचार और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति पर जोर दिया है। जिसमें इंस्पायर मानक योजना और अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में भारतीय छात्रों की उपलब्धियों का जिक्र किया। ग्रामीणों ने काम के दौरान भी इस प्रेरणादायी प्रसारण को सुनकर प्रेरणा ली।

सीएम ने 'मन की बात’ कार्यक्रम का किया सामूहिक श्रवण
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष विकास मरकाम, नवीन मार्कण्डेय, अमित चिमनानी, हर्षिता पांडे, अमित साहू सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री साय ने ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, मन की बात’ न केवल जन संवाद का एक सशक्त माध्यम है, बल्कि यह देशभर के नवाचारों, जनप्रयासों और प्रेरणादायक कहानियों को सामने लाकर लोगों में नई ऊर्जा भरने का कार्य करता है।

बिल्हा की महिलाओं ने नडाल डाली शहर की तस्वीर - पीएम मोदी
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के लिए विशेष गौरव का विषय है, क्योंकि बिलासपुर जिले के नगर पंचायत बिल्हा में स्वच्छता के क्षेत्र में मातृशक्ति ने किया है, नवाचार का उल्लेख स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम में किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, बिल्हा की महिलाओं को वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई और उन्होंने मिलकर शहर की तस्वीर बदल डाली। यह उल्लेख हम सभी छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।

सामाजिक जागरूकता और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, बिल्हा की महिलाओं ने दिखा दिया कि जब संकल्प और सहयोग एक साथ हों, तो कोई भी बदलाव असंभव नहीं होता। स्वच्छता की इस मिसाल ने पूरे देश में छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। बिल्हा की महिलाओं ने अपने संकल्प से इसे देश का सबसे स्वच्छ शहर बना दिया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति ने स्वच्छता के क्षेत्र में जो नवाचार किया है, उसे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में विशेष रूप से रेखांकित किया। यह दिखाता है कि, स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से बनता हुआ एक सशक्त जनांदोलन है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story