‘ऑपरेशन बाज’: मवेशियों को बूचड़खाना ले जाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Lormi Operation Baaz Two accused arrested taking cattle slaughterhouse
X

गिरफ्तार आरोपी 

लोरमी में पुलिस ने मवेशियों को बूचड़खाना ले जाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

राहुल यादव-लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी में ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत मवेशियों को बूचड़खाना ले जाने वाले आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 16 बैलों को क्रूरतापूर्वक पैदल हांकते हुए बुचड़खाना ले जाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरनाचाका का है।

मिली जानकारी के अनुसार, रात लगभग 11.30 बजे ग्राम हरनाचाका रोड में चार लोग 16 बैलों को क्रुरता पूर्वक पैदल हांकते हुए कत्लखाना ले जा रहे हैं। जब उन्हें रोका गया तो वे वहां से भाग गए जबकि एक आरोपी पकड़ा गया। पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मनीष बांधले, पिता धनुष बांधले ग्राम दाउकापा थाना जरहागांव बताया।


आरोपियों के पास से 16 बैल जब्त
उसके पास से 16 बैल मिले। उन बैलों को वह अपने साथी लखनलाल बंजारे, ग्राम मुसउ नवागांव और बाकियों के साथ कत्लखाना लेकर जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story