अग्निशमन वाहन खराब: भीषण आग से पार्षद को लाखों का नुकसान, नगर पालिका की व्यवस्था पर उठे सवाल

X
भीषण आग
By - Ck Shukla |16 May 2025 12:34 PM
लोरमी में पार्षद सोहन डड़सेना की बाड़ी में सुबह भीषण आग लगने से तीन बाइक, स्कूटी, 50 टायर और ऑटो पार्ट्स जलकर खाक हो गए।
राहुल यादव - लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी में शुक्रवार को हड़कंप मच गया जब ऑटो पार्ट्स व्यापारी एवं पार्षद सोहन डड़सेना के घर से सटे बाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में मरम्मत के लिए आई तीन बाइक, एक स्कूटी, 50 नए टायर और कई मोटर साइकिल के कलपुर्जे जलकर खाक हो गए। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
आग लगने का कारण अज्ञात
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हर दिन की तरह मरम्मत हेतु लाई गई गाड़ियों और अन्य पार्ट्स को अपनी बाड़ी में रखकर सोने चले गए थे। लेकिन सुबह लगभग 4 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। पड़ोसियों ने जब धुएं का गुबार देखा, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हर दिन की तरह मरम्मत हेतु लाई गई गाड़ियों और अन्य पार्ट्स को अपनी बाड़ी में रखकर सोने चले गए थे। लेकिन सुबह लगभग 4 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। पड़ोसियों ने जब धुएं का गुबार देखा, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

बिजली कनेक्शन भी आए आग की चपेट में
स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। बगल के खंभे में लगे घरेलू बिजली कनेक्शन तक आग की चपेट में आ गए। जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। सौभाग्यवश, पड़ोसियों की सतर्कता से आग को फैलने से रोक लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। बगल के खंभे में लगे घरेलू बिजली कनेक्शन तक आग की चपेट में आ गए। जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। सौभाग्यवश, पड़ोसियों की सतर्कता से आग को फैलने से रोक लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया।

आगजनी में लाखों का नुक्सान
नगर का अग्निशमन वाहन लंबे समय से खराब पड़ा है और अग्निशमन की कोई व्यवस्था मौके पर नहीं पहुंच सकी। पार्षद सोहन डड़सेना ने बताया कि, आग में लाखों का नुकसान हुआ है, जिसकी सूचना थाने में दी जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि, नगरपालिका द्वारा नए अग्निशमन वाहन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति की प्रतीक्षा की जा रही है।
नगर का अग्निशमन वाहन लंबे समय से खराब पड़ा है और अग्निशमन की कोई व्यवस्था मौके पर नहीं पहुंच सकी। पार्षद सोहन डड़सेना ने बताया कि, आग में लाखों का नुकसान हुआ है, जिसकी सूचना थाने में दी जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि, नगरपालिका द्वारा नए अग्निशमन वाहन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति की प्रतीक्षा की जा रही है।
