पाइप से लोगों ने बना डाले कुएं: सिंचाई योजना के पाइपों का दुरुपयोग, खेतों तक पहुंच नहीं रहा पानी, ठेकेदार पर लगे गंभीर आरोप

खेत में लगे हुए पाइप
राहुल यादव - लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी क्षेत्र की सिंचाई पाइप लाइन योजना पर बवाल मच गया है। कांग्रेस नेता अशोक सोनवानी ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों तक पानी नहीं पहुंचने से पूरा मामला अब तूल पकड़ चुका है।
जानकारी के मुताबिक, राजीव गांधी जलाशय खुड़िया से निकली D-2 और D-3 नहरों के जरिए किसानों तक पानी पहुँचाने के लिए बिछाई गई अंडरग्राउंड पाइप लाइन सवालों के घेरे में है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता अशोक सोनवानी का आरोप है कि, ठेकेदार राजेन्द्र सोलंकी ने पाइप लाइन में गड़बड़ी कर शासन की योजना और पैसों का दुरुपयोग किया है। उनका कहना है कि, किसानों तक पानी पहुँच ही नहीं पा रहा, जिससे फसलें बर्बादी की कगार पर हैं। सोनवानी ने कलेक्टर को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि, अगर कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा।
लोरमी क्षेत्र की सिंचाई पाइपलाइन योजना पर कांग्रेस नेता ने ठेकेदार पर पाइपलाइन में गड़बड़ी कर शासन की योजना और पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है...@MungeliDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/2TDG8nqNBY
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 29, 2025

कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
कांग्रेस नेता अशोक सोनवानी ने कहा कि, ठेकेदार की लापरवाही उजागर हो रही है। सरकारी पैसे का सीधा दुरुपयोग हो रहा है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे। वहीं, जिला एरिकेशन विभाग के ई साहब एच.डी. सिंह का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि, काम पिछले 2 वर्षों से जारी है, विभाग लगातार जाँच कर रहा है और 2026 तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, हमारी टीम लगातार जाँच कर रही है। काम 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा और सही दिशा में चल रहा है।


जिला प्रशासन और विभागीय कार्रवाई पर नजर
अब बड़ा सवाल यही है कि, अगर काम सही दिशा में चल रहा है तो किसानों तक पानी क्यों नहीं पहुँच रहा? और आखिर ठेकेदार मीडिया से परहेज़ क्यों कर रहे हैं? फिलहाल, सभी की नज़र जिला प्रशासन और विभागीय कार्रवाई पर टिकी हुई है।
