फिर शर्मसार हुई खाकी वर्दी: शराब भट्टी के पास लड़खड़ाता नजर आया नशे में धुत्त आरक्षक, देखिए VIDEO

Lormi drunk Constable seen stumbling near liquor distillery
X

शराब भट्टी के पास लड़खड़ाता नजर आया नशे में धुत्त आरक्षक

मुंगेली जिले के लोरमी से खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में नशे में धुत्त एक आरक्षक शराब भट्टी के पास लड़खड़ाते हुए नजर आ रहा है।

लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी से खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में नशे में धुत्त एक आरक्षक शराब भट्टी के पास लड़खड़ाते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, नशे में धुत्त आरक्षक मुंगेली जिले में पदस्थ रोशन कुमार पहाड़ी का है। वह सरकारी काम से लोरमी आया था। इस दौरान शराब भट्टी को देख वह अपने आप को रोक नहीं पाया और जमकर शराब पी। इसके बाद वह भट्टी के पास लड़खड़ाता हुआ नजर आया। तभी कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया।

यह हरकत वर्दी को शर्मसार करने वाली
लोगों ने कहा कि, आरक्षक की यह हरकत वर्दी को शर्मसार करने वाली है। पुलिस के आला अधिकारियों को आरक्षक पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story