ड्यूटी के दौरान नशे में धुत आरक्षक सस्पेंड: पुलिस अधीक्षक ने दिए विभागीय जांच के आदेश

drunk constable
X

नशे में धुत आरक्षक 

लोरमी थाना के आरक्षक रोशन पहाड़ी को ड्यूटी के दौरान नशे में धुत पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने तत्काल सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए।

राहुल यादव - लोरमी। पुलिस विभाग में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की अहमियत को देखते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने वाले थाना लोरमी में पदस्थ आरक्षक रोशन पहाड़ी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

दरअसल, तहसील शराब भट्टी के आसपास ड्यूटी पर तैनात आरक्षक रोशन पहाड़ी ड्यूटी के दौरान नशे में धुत पाया गया। इस दौरान आरक्षक का वीडियो भी वायरल हो गया। जिसमें वह बेशुध अवस्था में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में पूरी तरह लापरवाह नजर आया। इस हरकत से न केवल विभागीय अनुशासन भंग हुआ बल्कि पुलिस की छवि भी आम जनता के बीच धूमिल हुई।

अन्य अधिकारियों को दी गई सख्त हिदायत
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने स्पष्ट किया कि, ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, उल्लेखनीय व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित भी किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने विभाग के समस्त अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि, ड्यूटी के दौरान नशा न करें एवं पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story