ड्यूटी के दौरान नशे में धुत आरक्षक सस्पेंड: पुलिस अधीक्षक ने दिए विभागीय जांच के आदेश

नशे में धुत आरक्षक
राहुल यादव - लोरमी। पुलिस विभाग में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की अहमियत को देखते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने वाले थाना लोरमी में पदस्थ आरक्षक रोशन पहाड़ी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
दरअसल, तहसील शराब भट्टी के आसपास ड्यूटी पर तैनात आरक्षक रोशन पहाड़ी ड्यूटी के दौरान नशे में धुत पाया गया। इस दौरान आरक्षक का वीडियो भी वायरल हो गया। जिसमें वह बेशुध अवस्था में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में पूरी तरह लापरवाह नजर आया। इस हरकत से न केवल विभागीय अनुशासन भंग हुआ बल्कि पुलिस की छवि भी आम जनता के बीच धूमिल हुई।
लोरमी में ड्यूटी के दौरान नशे में धुत आरक्षक को सस्पेंड किया गया...@MungeliDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/LJw63mPE6v
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 16, 2025
अन्य अधिकारियों को दी गई सख्त हिदायत
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने स्पष्ट किया कि, ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, उल्लेखनीय व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित भी किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने विभाग के समस्त अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि, ड्यूटी के दौरान नशा न करें एवं पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
