नदी में मिली लापता युवक की लाश: शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान,पत्थर से बांधकर फेंका गया शव

नदी में मिली लापता युवक की लाश : शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान,पत्थर से बांधकर फेंका गया शव
X

मृतक दशरथ वर्मा 

मुगेंली जिले में दो दिनों से लापता युवक की मनियारी नदी में लाश मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राहुल यादव-लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुगेंली जिले में दो दिनों से लापता युवक की मनियारी नदी में लाश मिली है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को बरामद कर परिजनों से शनाख्त के बाद पीएम के लिए भेजा दिया गया। मामला लोरमी के वार्ड़ क्रमांक 2 की है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम 24 वर्षीय दशरथ वर्मा पिता प्यारे लाल वर्मा है। वह ग्राम लोरमी वार्ड 2 डबरी पारा का रहने वाला था। युवक पिछले दो दिनों से घर से लापता था। जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे, लेकिन नहीं मिलने पर परिजनों ने रविवार को लोरमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में बताया कि, युवक अपने दोस्तों के साथ आखरी बार कंकालीन पारा में देखा है।

लाश के हाथ, पैर बंधे हालत में मिला
वहीं पुलिस ने जांच के दौरान युवक की लाश को कंकालिन पारा के मनियारी नदी से बरामद किया गया। इसके बाद परिजनों से शिनाख्त कर पुष्टि कराया गया। लाश के हाथ,पैर बंधे हालत में थे, जिसको पत्थर से बांधा गया था। चेहरे में चोट के निशान दिख रहा था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने परिजनों के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story