एसीबी की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ाया बिजली विभाग का अधिकारी, मांगे थे 50 हजार रुपये

Lormi ACB team Electricity department official caught red handed taking bribe
X

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया बिजली विभाग का अधिकारी 

लोरमी के बिजली विभाग में एसीबी की टीम ने कनिष्ठ अभियंता को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

राहुल यादव- लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी के बिजली विभाग में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

बताया जा रहा है कि, कृष्ण कुमार गुप्ता ने नंदकुमार साहू से अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई न करने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की थी। इस पर नंदकुमार साहू शुक्रवार को 15 हजार रुपये लेकर कार्यालय पहुंचा। तब कृष्ण कुमार ने बिजली ऑफिस से 300 मीटर दूर किराना दुकान के पास निजी वाहन में पैसे लेने की बात कही। इस दौरान एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

कार्यपालन अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार
वहीं जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। कार्यपालन अभियंता अजय कुमार ने ठेकेदार को काम दिलाने निविदा के पहले 2 लाख रुपये एडवांस देने की डिमांड की थी। जिसके बाद मामले की शिकायत एसीबी में की गई। एसीबी की टीम ने साकेत कॉलोनी में स्थित कार्यपालन अभियंता के सरकारी क्वार्टर में राशि देते समय दबिश दी। इस दौरान टीम ने कार्यपालन अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story