लोको पायलटों को मिलगी बड़ी सुविधा: नए रेल इंजनों में शौचालय की सुविधा अनिवार्य, व्यस्त रूट्स पर रनिंग रूम

File Photo
रायपुर। भारतीय रेलवे अपने लोको पायलटों की सुविधा बढ़ाने की दिशा में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब से सभी नए इंजनों में शौचालय की सुविधा अनिवार्य उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे ट्रेन संचालन के दौरान पायलटों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यह पहल खासतौर पर महिला लोको पायलटों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी, जो लंबे समय से इस मूलभूत सुविधा की मांग कर रही थीं। इस नई व्यवस्था से लोको पायलटों को न केवल सुविधा मिलेगी, बल्कि उनके कार्य के दौरान स्वास्थ्य और स्वच्छता भी सुनिश्चित हो सकेगी। रेलवे प्रशासन ने इसे कर्मचारियों के हित में एक ऐतिहासिक और सराहनीय कदम बताया है।
सभी रनिंग रूम वातानुकूलित
लोको पायलट की यात्री सेवा में अहम भूमिका रहती है। ऐसे में उनकी वर्किंग कंडीशन को बेहतर बनाने के लिए रेलवे की ओर से कई अहम कदम उठाए गए हैं। लोको पायलटों के सभी रनिंग रूम को वातानुकूलित किया जा रहा है। जिन मार्गों पर भारी ट्रैफिक रहता है, उन पर नए रनिंग रूम बनाए जा रहे हैं। साथ ही लोको कैबिन में पायलटों को बेहतर से बेहतर सुविधा दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों से लोको पायलटों के प्रतिदिन के वर्किंग आवर्स सुविधाजनक रहेंगे।
मालगाड़ी के पायलट झेलते हैं समस्या
अधिकारियों ने बताया कि, लोको पायलट के पद पर महिलाओं की भी तैनाती है। ऐसे में अभी तक जरूरत पड़ने पर लोको पायलट किसी स्टेशन पर पहुंचने के बाद ट्रेन के शौचालय का उपयोग करती हैं। वहीं नियमों की बात की जाए तो ड्यूटी समाप्त होने तक पायलट इंजन नहीं छोड़ सकते। इसके कारण अक्सर उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता था। भारतीय रेल के इस निर्णय पर स्थानीय स्तर पर लोको पायलट ने हर्ष जताया है। उनका कहना है कि अधिक दूरी तक ट्रेन संचालन में अक्सर शौचालय को लेकर समस्या होती है। सबसे अधिक समस्या मालगाड़ी के पायलटों को झेलनी पड़ती थी। इंजन में शौचालय बन जाने से लोको पायलटों को काफी हद तक राहत मिलेगी।
