इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी: पुलिस ने बचाई युवक की जान, उधारी के पैसे न मिलने के चलते आत्महत्या की कोशिश

hanging
X

इंस्टाग्राम में लाइव आकार फांसी लगाने वाले युवक की पुलिस ने बचाई जान

अंबिकापुर में इंस्टाग्राम में लाइव आकार फांसी लगाने वाले युवक की पुलिस ने जान बचाई। उधारी के पैसे नहीं मिलने के चलते तनाव में आकर युवक ने फांसी लगाने की कोशिश की।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में इंस्टाग्राम लाइव आकर फांसी लगा रहे युवक की पुलिस ने जान बचाई। युवक उधारी के पैसे वापस नहीं मिलने के चलते तनाव में था। जिसके चलते युवक ने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया में लाइव आकर फांसी लगाने की कोशिश की। पूरी घटना अंबिकापुर के कोतवाली क्षेत्र के मायापुर की है।

दरअसल, युवक ने दोस्त को दो लाख रुपये उधार दिए थे। जिसका रकम अब तक उसके दोस्त ने नहीं चुकाया है। इसी के चलते युवक काफी परेशान था। जिसके बाद साइबर सेल इंदौर से अलर्ट मिलने के बाद सरगुजा पुलिस सतर्क हुई। इसके बाद नगर सीएसपी रोहित शाह ने इंस्टाग्राम में पोस्ट करने वाले युवक की पहचान कर जान बचाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story