शराब में मिलावटखोरी: उड़नदस्ता ने पकड़ी बड़ी गड़बड़ी, कर्मचारियों ने प्लेसमेंट कंपनी के इंचार्ज पर लगाए वसूली के आरोप

Liquor scam
X

 उड़नदस्ता टीम ने शराब दुकान का किया औचक निरिक्षण

बालोद जिले के शराब में मिलावटखोरी करने वालों पर उड़नदस्ता की टीम ने शिकंजा कसा है। शराब दुकान का औचक निरिक्षण कर आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है।

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर से शराब दुकान में मिलावटखोरी का मामला सामने आया था। जिसके बाद अब इसमें दुर्ग उड़नदस्ता टीम ने औचक निरिक्षण कर दबिश दी। इस दौरान कई शराब बोतलों का होलोग्राम क्षतिग्रस्त मिला। साथ ही जांच करने पर मिलावट पाया गया। जिसके बाद अब दुकान के सभी कर्मचारियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल, सोमवार को संभागीय उड़नदस्ता की टीम ने गुरुर में देशी विदेशी कंपोजिट शराब दुकान का निरिक्षण किया था। इस दौरान आफ्टर डार्क लक्जरी प्व्हिस्की के ढक्कन ढीला, होलोग्राम क्षतिग्रस्त पाया गया। साथ ही दुकान में रखी 10 पेटी आफ्टर डार्क लक्जरी व्हिस्की की बोतलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें से 12 बोतलों की थर्मामीटर और हाइड्रोमीटर से जांच करने पर मिलावट मिला।

इंचार्ज पर लगा वसूली करने का आरोप
शराब दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि, प्लेसमेंट कंपनी के इंचार्ज प्रदीप सिंह पैसे देने के लिए दवाब बनाता है। उन्हें हर महीने पैसे चाहिए होते हैं इसलिए मज़बूरी में हमें यह काम करना पड़ता है। यदि हम ऐसा नहीं करते तो अपने पेमेंट से उसको पैसा देना पड़ता। जिले का इंचार्ज भूपेन्द्र देशमुख हर शराब दुकान में हर महीने के 1 से 5 तारीख के बीच आकर पैसा लेते है। भूपेन्द्र देशमुख यह पैसा कंपनी के इंचार्ज प्रदीप सिंह के पास पहुंचाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story