शराब घोटाला: छोटे शहरों तक पहुंची जांच की आंच, रायपुर-दुर्ग-बिलासपुर-अंबिकापुर के बाद बसना-सांकरा में भी छापा

EOW and ACB raid Saurabh Enterprises and businessman Ashok Agarwal
X

ईओडब्ल्यू और एसीबी की सौरभ इंटरप्राइजेज और कारोबारी अशोक अग्रवाल पर छापा 

छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार के दौरान हुए शराब घोटाले में जांच एजेंसियों ईओडब्ल्यू और एसीबी ने मंगलवार 20 मई को भी प्रदेश के कई शहरों में छापे मारे हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल में हुए कथित शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू और एसीबी के छापों का दौर मंगलवार को भी जारी है। प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार की सुबह EOW और ACB ने दबिश दी। दुर्ग, बिलासपुर, धमतरी सहित कई कस्बों में कार्रवाई जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आबकारी घोटाले में धमतरी के जाने माने लोहा व्यापारी सौरभ इंटरप्राइसेस पर छापा पड़ा है। व्यापारी के ठिकाने पर ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है। दो गाड़ियों में 8 अफसरों की टीम यहां पहुंची है। बताया जा रहा है कि, टीम में दो महिला अफसर भी शामिल हैं। टीम ने स्थानीय पुलिस की भी मदद ली है। शराब घोटाले में संदिग्ध दुर्ग के व्यापारी से है सौरभ इंटरप्राइसेस के मालिक का पारिवारिक सम्बंध।

भिलाई के अम्रपाली सोसायटी में जांच जारी
उधर दुर्ग से मिली जानकारी के मुताबिक, इओडब्लू और एसीबी की टीम भिलाई के अम्रपाली सोसायटी में कार्रवाई रही है। शराब घोटाले मामले में जाँच के लिए यहां पहुंची है टीम। औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड B-29 में टीम पहुंची है। कारोबारी अशोक अग्रवाल का यह घर है। अशोक अग्रवाल का पूर्व खुर्सीपार में भी निवास है।

बसना और सांकरा में भी दबिश
वहीं महासमुंद जिले के बसना और सांकरा कस्बे में भी ईओडब्लू की टीम ने दबिश दी है। इस कार्रवाई से जिले भर में हड़कंप मच गया है। सांकरा में कैलाश अग्रवाल और बसना में जय भगवान अग्रवाल के यहां ईओडब्लू का छापा पड़ा है। दो वाहनो में पहुंची 20 सदस्यीय टीम रिकार्ड खंगालने मे जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story