हरिभूमि की खबर रंग लाई: राजिम स्टेशन में लगेगी लिफ्ट, सिर्फ 100 मीटर चलना पड़ेगा पैदल

File Photo
रायपुर। राजिम रेलवे स्टेशन के 250 मीटर लंबे ब्रिज पर चढ़ते समय बुजुर्गों और दिव्यांगों की सांसें अब नहीं फूलेगी। रेलवे वहां के स्टेशन में लिफ्ट लगाने की योजना बना चुका है। हरिभूमि ने राजिम स्टेशन चढ़ते छूटेगा यात्रियों का पसीना" शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसमें ब्रिज की जटिल डिजाइन और यात्रियों की परेशानी को केवल लंबा है, बल्कि इसमें दो चढ़ाई वाले प्रमुखता से उठाया गया था। यह ब्रिज न घुमावदार मोड भी हैं।
स्टेशन पर आने-जाने के लिए यात्रियों को पहले 40-40 मीटर की चढ़ाई, फिर घुमावदार मोड़, उसके बाद करीब 100 मीटर सीधा पैदल रास्ता और दोबारा 40-40 मीटर उतराई पार करनी पड़ेगी। कुल मिलाकर प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए करीब 250 मीटर पैदल चलना अनिवार्य है, लेकिन अब लिफ्ट लगने के बाद यात्रियों को इतनी लंबी चढ़ाई और पैदल चलने की जरूरत नहीं होगी। फिलहाल प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही स्टेशन में जगह तय कर लिफ्ट स्थापित की जाएगी।
यात्रियों को सामान चढ़ाने में होती दिक्कत
हरिभूमि ने खबर के जरिए यात्रियों की समस्या बताई थी। ब्रिज में मोड़ और चढ़ाई होने से यात्रियों की न केवल सांस फूलती थी, बल्कि सामान लेकर चढ़ने में भी परेशानी होती थी। अब लिफ्ट की सुविधा मिलने से यह समस्या दूर हो जाएगी। यात्रियों को सिर्फ़ 90 से 100 मीटर ही चलना होगा, इसके बाद दोनों ओर लिफ्ट उपलब्ध रहेगी। बताया जा रहा है कि रेलवे जल्द ही इस महीने से स्टेशन से ट्रेन परिचालन शुरू करने की तैयारी में है।
अभनपुर और सीबीडी में भी मिलेगी सुविधा
राजिम की तरह अभनपुर स्टेशन में भी लंबा ब्रिज है, जहां यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लिफ्ट उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा सीबीडी स्टेशन में भी लिफ्ट स्थापित की जाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लंबे ब्रिज कम जगह वाले स्टेशनों में बनाए जाते हैं। यह रेलवे का स्टैंडर्ड ब्रिज मॉडल है और देशभर में ऐसे हजारों ब्रिज बनाए जा चुके हैं। यात्रियों को परेशानी न हो, इसलिए इन ब्रिजों को स्लोप के साथ तैयार किया गया है।
यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा मिलेगी
रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि, राजिम, अभनपुर और सीबीडी स्टेशन में लिफ्ट लगाई जाएगी। लिपट से बुजुर्गों व दिव्यांगों सहित सभी वर्ग के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
