महंत बोले लाठी लेकर जाएंगे विधानसभा: ओपी का पलटवार, बोले- कांग्रेस में चल रही सिर फटौव्वल, आपस में ही चलाएंगे लाठी

Minister OP Choudhary
X

नेताप्रतिपक्ष महंत के बयान पर मंत्री चौधरी ने किया पलटवार

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेताप्रतिपक्ष के बयान पर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार किया है। बोले- कांग्रेसी एक दूसरे पर ही लाठी चलाएंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार किया है। बोले- कांग्रेस के लोगों में सिर फुटौव्वल है एक दूसरे पर ही लाठी चलाएंगे। कांग्रेस भय और आतंक की राजनीति पर भरोसा करती है। कांग्रेस सरकार में भय, आतंक का परिवेश प्रदेशभर में था। उसी की परिणीति है जनता ने उन्हें सही जगह बिठा दिया है। नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बयान देते हुए कहा था कि, लाठी लेकर विधानसभा सत्र में जायेंगे।

राज्य सरकार ने महिला समूहों को रेडी टू ईट का काम सौंपने को लेकर भी ओपी चौधरी का बयान आया है। उन्होंने कहा- रायगढ़ में कल मुख्यमंत्री ने बहनों को अनुबंध पत्र सौंपा है। हमने घोषणापत्र में बहनों को काम देने का वादा किया था। कांग्रेस ने कमीशन के चक्कर में बहनों से काम छीन लिया था। माताओं बहनों के पेट पर लात मारने का काम कांग्रेस ने किया था।

जीरो टॉलरेंस पर हो रहा काम
ओपी चौधरी ने कहा- कांग्रेस को 20 हजार बहनों से माफी मांगना चाहिए। आबकारी विभाग के 22 अधिकारी निलंबित मामले में बोले- सीएम ने कहा है भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस होगा। आबकारी मुख्यमंत्री का विभाग है कार्रवाई चल रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story