कच्चा मकान बना खतरा: भारी बारिश में ढह गई दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग महिला की मौत

Police Station Bhatapara Rural
X

थाना भाटापारा ग्रामीण 

बलौदाबाजार जिले में 85 वर्षीय महिला की कच्चे मकान की दीवार ढ़हने से दबकर मौत हो गई। पूरा मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है।

तुलसीराम जायसवाल- भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शुक्रवार को भारी बारिश के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव की 85 वर्षीय महिला धिरिज बाई की कच्चे मकान की दीवार ढ़हने से मौत हो गई। घटना के समय वह घर के भीतर ही मौजूद थी। अचानक दीवार गिरने से वह उसकी चपेट में आ गईं। यह पूरी घटना भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह का है।

इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को मलबे से बाहर निकालकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, जिससे पुराने और कच्चे मकानों को खतरा बना हुआ था। प्रशासन से समय रहते राहत व मरम्मत कार्य नहीं होने के कारण यह दुखद हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे जर्जर मकानों की तत्काल जांच कर आवश्यक सहायता देने की मांग की है।

रायपुर में ऑरेंज अलर्ट, जांजगीर चांपा में जनजीवन अस्त-व्यस्त
उल्लेखनीय है कि, 7 जुलाई सोमवार को मानसून से सम्बंधित एक खबर आई थी। छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे से रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए येलो अलर्ट, दुर्ग संभाग के लिए रेड अलर्ट, जबकि रायपुर और सरगुजा संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है।

नाले का पानी गांव और खेतों में घुसा
उधर, जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लॉक स्थित ग्राम कुथूर के कंजीनाला में बारिश के चलते नाले में बाढ़ आ गई है। नाले का पानी खेतों और गांव की गलियों तक जा पहुंचा है, जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाला पार करने को मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस की ओर से अब तक सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story