लावारिश पड़ी मिली बाइक: घर के बाहर से चुराकर दूसरी गली में छोड़ भागा था चोर

बरामद की गई स्कूटी की तस्वीर
यशवंत गंजीर - कुरुद। छत्तीसगढ़ के कुरुद थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए कुरुद पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के महज दो घंटे के भीतर चोरी हुई स्कूटी लावारिस हालात में बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब पंद्रह हजार रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, थाना कुरुद क्षेत्र में विगत दिनों दो प्रमुख चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। पहली घटना मे कुरुद हाईवे स्थित छत्तीसगढ़ महतारी काली मंदिर की दूसरी नगर के चंडी माता मंदिर की थी। चोरी के कुछ दिनों के भीतर पुलिस ने इन सभी चोरियों का खुलासा किया। जिससे कुरुद नगरवासियों ने सुकून की सांसें ली,पर खुलासा होते ही पुनः नगर के दिलीप जादवानी की मोटर साईकिल मेन रोड़ से लगे घर से चोरी हो गई। फिर पुलिस प्रशासन हरकत में आई।
विशेष सर्च अभियान
कुरुद पुलिस तत्काल एक्शन मोड में आ गई और अज्ञात चोरों ने दिलीप जादवानी की स्कूटी बजाज प्लेटिना CG05AG5014 को उनके घर से चोरी कर ली थी। शिकायत दर्ज कर खोजबीन शुरू की गई। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए पर कैमरों से कोई विशेष सुराग नही मिल पाया। पुलिस ने मुखबिरों को भी काम पर लगाया, अभियान चलाया।
वाहनों के प्रति सुरक्षा जरुरी
वहीं हरिभूमि की खबर पढ़कर नगर की एक गली में सुने घर के पास खड़ी लावारिस स्कूटी पर कुछ लोगो की नजर पड़ी। जिसे देखकर त्वरित पुलिसकर्मी को सूचित किया गया। यह स्कूटी आवेदक के घर से कुछ दूरी पर बरामद हुई सम्भवतः गाड़ी में पेट्रोल ना होने की वजह से आरोपी गाड़ी को सुने घर के बाहर छोड़ चले गए। कुरुद पुलिस ने इस बार पुनः सिद्ध कर दिखाया कि, उनका सूचना तंत्र मजबूत है। कोई भी अपराधी अपराध कर नही बच पाएंगे। कुरुद नगर पूर्णतः सुरक्षित हैं। पुलिस ने अपील की है कि, नागरिक अपने वाहनों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
बरामदगी का पूरा प्रयास
कुरुद थाना प्रभारी टीआई राजेश जगत ने कहा कि, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। आम तौर पर जो गिरोह पकड़े जाते हैं, उनमें कई चोरियों का खुलासा होता है। इसके साथ शहर में रहने वाली गाडिय़ों को तो पकड़ लिया जाता है, लेकिन जो बाहर चले जाते हैं, उन्हें पकडऩे में थोड़ी परेशानी रहती है।
