सनकी आशिक की करतूत : घर में घुसकर महिला के पति पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, ओडिशा भागते हुए पकड़ा गया

सनकी आशिक की करतूत : घर में घुसकर महिला के पति पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, ओडिशा भागते हुए पकड़ा गया
X
शादीशुदा महिला से एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने घर में घुसकर महिला के पति पर चाकू से कई वार कर दिए। आरोपी पकड़ा गया है।

यशवंत गंजीर- कुरुद। घर में घुसकर प्रेमिका के पति पर चाकू से वार कर भागते आरोपी को धमतरी SP ने अन्य जिले के SP से समन्वय कर 24 घंटे के अंदर पकड़वाया। आरोपी के विरुद्ध थाना रूद्री में गंभीर धाराओं 109(1), 332(B) BNS.के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध।

मिली जानकारी के अनुसार राउरकेला निवासी सोनू साहू प्रार्थी की पत्नी का पुराना परिचित है, जो पिछले 2 वर्षों से उनकी पत्नी को मैं तुमसे प्यार करता हूँ, मैं तुमसे शादी करूंगा, तुम अपने पति को छोड दो नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगा, कहकर परेशान करता है। जो कि ,कल खाना खाकर उनकी पत्नी और बेटी सो गये थे, प्रार्थी और उनका बेटा मूवी देख रहे थे, तभी रात्रि में करीबन 1:00 बजे सोनू साहू ने घर का दरवाजा खटखटाया और उनकी पत्नी को अपने साथ चलने बोला। प्रार्थी को बोल रहा था कि, तुम हम दोनों के बीच आ गये हो। तब प्रार्थी ने उसको घर से चले जाने को कहा और पत्नी और बच्चे को रूम में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया।

चाकू से किया ताबड़तोड़ वार
जिस पर सोनू साहू गुस्से में आज मैं तुम्हें जान से मार दूंगा कहकर मुझसे जान से मारने की नीयत से अपने पास रखे चाकू से मेरे उपर अंधाधुंध हमला करने लगा। हमले से मेरे गले मे, दोनो हाथ, पसली में चोट आई है। मैं चोट लगने के बाद चिल्लाने लगा और उसको पकड़ने की कोशिश भी किया तो सोनू वहां से दिवाल कूदकर भाग गया l सोनू के भागने के बाद मैने अपनी पत्नी और बच्चों से दरवाजा खोलने बोला और मकान मालिक को भी उठाकर पूरी बात बताई l प्रार्थी द्वारा सोनू साहू के विरूद्ध कार्यवाही चाहने थाना में आवेदन प्रस्तुत किया गया है।

एसपी ने तत्काल एक्शन लेने के दिए निर्देश दिए
मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को देने पर उनके द्वारा महिला संबंधी मामले एवं चाकू से जान से मारने की बातों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये l जिस पर थाना प्रभारी रूद्री द्वारा थाना रूद्री में अप.क्र.16/25 धारा 109(1), 332(B) BNS.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ओडिशा भागने के फिराक में था आरोपी
विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों कथन के आधार पर आरोपी सोनू साहू का पतासाजी किया गया, आरोपी घटना कर फरार हो गया था। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी की पतासाजी की गई एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी को अन्य जिले के एसपी से समन्वय कर समय से पकड़वाया गया अन्यथा आरोपी ओउिशा भागने की फ़िराक़ में था। आरोपी को थाना सिघोड़ा जिला महासमुंद से रूद्री पुलिस टीम द्वारा विधिवत लाया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर धमतरी आकर पूछताछ करने पर अपना मारपीट करना स्वीकार किया एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story