लव जिहाद और धर्मांतरण के विरोध में उतरा हिन्दू समाज: अपर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

kurud
X

अपर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए हिन्दू समाज के लोग 

लव जिहाद और धर्मांतरण के विरोध में हिन्दू समाज संघर्ष समिति जिला धमतरी ने कुरूद बंद कर आक्रोश रैली निकाली। जहां पर समिति के पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

यशवंत गंजीर- कुरूद। लव जिहाद और धर्मांतरण के विरोध में हिन्दू समाज संघर्ष समिति जिला धमतरी ने कुरूद बंद कर आक्रोश रैली निकाली। रैली पश्चात जनजागरण सभा हुई। जहां पर समिति के पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को आक्रोश रैली नया बस स्टैंड से प्रारंभ हुई। जो नारेबाजी करते हुए कारगिल चौक, सरोजनी चौक, होकर पुराना बाजार चौक पहुंचा। जहां जनजागरण सभा के रूप में तब्दील हुई। सभा को सम्बोधित करते हुए धर्म गुरु ज्योर्तिरम्यानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि जो धर्म दूसरों को पीड़ा पहुंचाने वाला हो वह धर्म कभी नहीं हो सकता। प्रदेशभर में लव जिहाद के माध्यम से बेटियों को अपने जाल में फंसाकर विधर्मी उनका शारीरिक शोषण ही नहीं कर रहे, उनकी अस्मिता और आत्मसम्मान को भी गहरी चोट पहुंचा रहे है। यह प्रदेश की बेटियों के विरुद्ध एक संगठित षड्यंत्र है। इसके तार प्रदेश की सीमाओं के पार अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय नेवटर्क से जुड़े हो सकते है।


लव जिहाद के चंगुल में धमतरी की साहू बेटियां सबसे अधिक
धर्म गुरु सरस्वती महाराज ने लव जिहाद के मामले को लेकर कहा कि धमतरी जिला आगे हो गया है। जिसमें साहू समाज की बेटियां ज्यादा इसके चंगुल में फंस रहे हैं। प्रेम के नाम पर दूसरे धर्म के लोग धर्मांतरित कर रहे हैं। असल प्रेम वह है जो देखने, सुनने और बात करने की इच्छा होती हैं। स्वार्थ से किया गया प्रेम नही बल्कि उन्मांद है। उन्होंने धर्म की रक्षा करने सबको आगे आने की आह्वान करते हुए कहा कि धर्म की रक्षा हम करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगी।

हिन्दू समाज की बेटियों को धर्मांतरण कर फंसाया जा रहा
साहू समाज के जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि हिन्दू समाज में लगातार धर्मांतरण हो रहा है। जो समाज को धीरे धीरे खोखला कर रहा है। वहीं लव जिहाद के माध्यम से हमारी बेटियों को गर्त में धकेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव गांव में फैल चुके धर्मांतरण को रोकने के लिए सर्व समाज आज एक मंच पर आकर आवाज बुलंद कर रहा है। सोंची समझी साजिश के तहत हिन्दू समाज के बेटियों को विशेष समुदाय के द्वारा बहला फुसला कर धर्मांतरण और लव जिहाद में फंसाया जा रहा है। दिलीप सोनी, डॉ सुशीला साहू, शकुंतला दास, आदि नेताओ ने भी सम्बोधित करते हुए लव जिहाद और धर्मांतरण को रोक कर हिन्दू सनातन धर्म, संस्कृति को बचाने अपील की।


आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग

सभा के बाद हिन्दू समाज संघर्ष समिति ने राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी को राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जुटाए गए आंकड़े अनुसार छत्तीसगढ़ से 49,116 महिलाएं और 10,187 लड़कियो के लापता होने। बिलासपुर के अटल आवास में चिल्ला मुबारक दरबार से बड़ी संख्या में 400 हिन्दू बेटियों का फोटो जिस पर क्रॉस का चिन्ह और उसके पीछे उस लड़की का बायोडाटा मिलना। धमतरी में बढ़ते लव जिहाद मामले में साइबर सेल को एक्टिव करने। ऐसे ही छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के ग्राम, नगर, शहर ऐसे सभी मामलों में आरोपियों द्वारा गलत बयानी, धमकी या बल उपयोग, धोखाधड़ी, अनुचित प्रभाव, जबरदस्ती, प्रलोभन या विवाह के माध्यम से धर्म परिवर्तन के प्रयास किए गए है। इसकी उचित धाराओं में वृद्धि की जाने। आर्य समाज में होने वाली शादी से पहले एक महीने तक दावा आपत्ती का प्रकाशन समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाना अनिवार्य की जाने आदि की मांगो का ज्ञापन सौंपकर जल्द ठोस कार्रवाई करने की मांग की गई है।

ये लोग रहे उपस्थित
आक्रोश रैली और सभा में हिन्दू संघर्ष समिति के रामचंद देवांगन,योगेश गांधी, पोषण साहू, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू, दिलीप सोनी, धनेश्वर निर्मलकर, यशवंत साहू, रंजीत साहू, कृष्णकांत साहू,टिकेश साहू, मालक राम साहू, नेमीचंद बैस, शेखर चन्द्राकर, सहित सैंकड़ो की संख्या में हिंन्दू समाज के महिला, पुरुष शामिल हुए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story