जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिश: राखी टापू पर चार जुआरी गिरफ्तार, 1.65 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त

All four accused in police custody
X

पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी 

कुरुद में ग्राम भुसरेंगा के खार राखी टापू क्षेत्र में जुआ खेल रहे 4 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास कैश समेत 1,65,010 रुपये की जब्ती की गई है।

यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कुरूद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्राम भुसरेंगा के खार राखी टापू क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 04 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़कर बड़ी जब्ती की गई है।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से अपराध पर नियंत्रण लाने कुरुद एसडीओपी रागिनी मिश्रा सतत प्रयास करते दिखाई दे रही है। वहीं कुरुद अनुविभाग के अंदर भखारा, मगरलोड, करेली बड़ी व बिरेझर चौकी में उनके द्वारा तैयार किये गये मुखबिर भरोसे से काम कर रहे है। जो उन्हें अवैध शराब, गांजा, गोली से लेकर सट्टा-जुआ जैसे अवैध कार्यो में लिप्त लोगो की पल-पल की खबरे दे रही। इसी का परिणाम है कि थाना कुरूद पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर ताश के पत्तों पर बड़ी चोट देकर चार जुआरियों को नकदी, मोबाइल और बाइक समेत गिरफ्तार कर पाई है। आरोपियों के कब्जे से नकदी, ताश पत्ते, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल समेत कुल 1,65,010/- रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा 03(2) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।


इन जुआरियों को किया गया गिरफ्तार

1. पोखन साहू उर्फ पोखराज, पिता सेवक राम, उम्र 35 वर्ष, निवासी अटंग, कुरूद, जिला धमतरी(छ.ग.)

2. फानेश्वर उर्फ सोनू चंद्राकर, पिता रामकुमार, उम्र 28 वर्ष, निवासी अटंग, कुरूद, जिला धमतरी(छ.ग.)

3. मुकेश साहू, पिता शंकर लाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी जलविहार कॉलोनी, रुद्री,जिला धमतरी(छ.ग.)

4. दिलीप साहू, पिता स्व. रूपलाल, उम्र 47 वर्ष, निवासी इन्द्रानगर उतई, थाना उतई, जिला दुर्ग (छ.ग.)

जब्त की गई संपत्ति
70,510/-रुपये नगद

01 बंडल ताश (52 पत्ते)

05 नग मोबाइल फोन- अनुमानित कीमत 9,500/- रूपये

02 मोटर साइकिल- अनुमानित कीमत 85,000/-रुपये

कुल जप्ती मूल्य- 1,65,010/-रूपये

धमतरी पुलिस ने की लोगो से अपील
c
धमतरी पुलिस आमजन से अपील करती है कि जुआ, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम में दें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। धमतरी पुलिस-जन सुरक्षा हेतु कटिबद्ध है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story