आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन :: विधायक अजय चंद्राकर ने काटा फीता, बोले- गांवों तक सुविधाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता

आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन करते विधायक अजय चंद्राकर
यशवंत गंजीर- कुरुद। समीपस्थ ग्राम चरमुड़िया में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र -2 का पूर्व मंत्री कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने फीता काटकर कर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भवन बाल विकास, पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में स्थायी प्रभाव डालेगा। हमारी प्राथमिकता सेवा, सुशासन और समर्पण के साथ प्रत्येक ग्रामवासी तक आवश्यक सुविधाएं पहुंचाना है।
रविवार को विधायक श्री चंद्राकर ने चरमुड़िया के आईटीआई पारा में 12 लाख रुपये की लागत राशि से बने सर्वसुविधायुक्त आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नवनिर्मित भवन की साज सज्जा की प्रशंसा करते हुए उनके बेहतर उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि बच्चों का देखभाल भी पोषण आहार के माध्यम से हो। योजनाएं का लाभ बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मिले। आंगनबाड़ी केंद्र में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा तक पहुंच में सुधार हो, इसके लिए प्रयास भी कर रही है। जिसके लिए सामुदायिक सहभागिता दिखाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चरमुड़िया में विकास कार्यों की कमी नही होने दी जायेगी। बहुत जल्द नये रेलवे स्टेशन तक आवागमन के लिए ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा।

ये नेता और कार्यकर्ता रहे उपस्थित
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच नीतू तेजेंद्र तोडेकर, विशिष्ट अतिथि हरिशंकर सोनवानी अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा, कृष्णकांत साहू मंडल अध्यक्ष भाजपा, उपसरपंच सुरेन्द्र जोशी व वार्ड पंच गुरुदेव महिपाल, सतीश निर्मलकर, लक्ष्मी कंदरा, चूकेश्वरी साहू, सरस्वती पटेल, यशोदा ध्रुव, ईश्वर पटेल, मोतिम साहू, कविता तोडेकर, हरिश्चंद्र जांगड़े, लक्ष्मण भारती, दुर्गा जोशी, इंद्रजीत साहू, भुनेश्वरी साहू, डैमिन जोशी, भुनेश्वरी निर्मलकर, दामिनी साहू, दुर्गेश्वरी सुनील ध्रुव, एम भवानी पटनायक पंचायत सचिव मन्नू मांडले, रोजगार सहायक अमरौतीन गेंद्रे, तरुण टंडन व ग्रामीण उपस्थित रहे।
