कुंदरू सब्जी खाने से बीमार पड़ा परिवार: अचानक होने लगी उल्टी- दस्त की शिकायत,स्वास्थ्य विभाग की टीम हुई अलर्ट

कुंदरू सब्जी खाने से बीमार पड़ा परिवार
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए। जिसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। जहां पर इलाज के बाद सभी की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच भी की है। कुंदरू की सब्जी खाने के कारण सभी के बीमार होने की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर के भिलाई का है। जहां के एक परिवार ने रात में कुंदरू की सब्जी के साथ भोजन किया। इसके बाद सभी कमरे में सो गए। इसी बीच सोमवार की सुबह करीब 4 बजे सभी अचानक उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। इसके बाद एक- एक करके सब की तबियत बिगड़ने लगी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जांच
सूचना मिलने के बाद परिजनों ने सभी को अस्पताल पहुँचाया। जहां पर इलाज के बाद सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। जांच में कुंदरू सब्जी खाने के कारण बीमार होना पाया गया है।
