KTU में मार्गदर्शन शिविर 8 जून को: पत्रकारिता के छात्रों को वरिष्ठ पत्रकारों के साथ प्रत्यक्ष संवाद का मिलेगा अवसर

KTU में मार्गदर्शन शिविर 8 जून को : पत्रकारिता के छात्रों को वरिष्ठ पत्रकारों के साथ प्रत्यक्ष संवाद का मिलेगा अवसर
X

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए 8 जून को रायपुर प्रेस क्लब में मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह रविवार की सुबह 11.30 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए रविवार 8 जून को रायपुर प्रेस क्लब मेंव एक दिवसीय मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रविवार की सुबह 11,30 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। यह आयोजन रायपुर प्रेस क्लब के समर्थन में आयोजन किया जा रहा है। पत्रकारिता, जनसंचार, विज्ञापन और जनसंपर्क जैसे महत्वपूर्ण विषयों में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए यह शिविर आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर का उद्देश्य है कि, छत्तीसगढ़ में मीडिया एवं जनसंचार विषयों के प्रति जनजागृति बढ़ाना, जनसंचार के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसरों की जानकारी देना और विद्यार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करना है।


जनसंचार शिक्षा के प्रति जागरूकता पहल

शिविर के संयोजक डॉ राजेंद्र मोहंती ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में जनसंचार शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर मार्गदर्शन के माध्यम से यह पहल किया जा रहा है जिसका उद्देश्य संचार जगत के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करना है।

संचार के क्षेत्र में आज अपार संभावनाएं है
रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि, संचार के क्षेत्र में आज अपार संभावनाएं है। जनसामान्य में इस विधा को लेकर जानकारी उतनी नहीं है, जिससे लोग जागरूक हो सके। भविष्य के लिए अपने इस क्षेत्र को विकल्प के रूप में शामिल कर सके इसलिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी संबंधितों से सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा की है, जिससे यह शिविर अधिकतम प्रतिभागियों तक पहुंचकर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान कर सके।

प्रतिभागियों को प्रेस क्लब रायपुर से प्रत्यक्ष संवाद का भी अवसर मिलेगा
उन्होंने ने कहा कि, शिविर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, मीडिया क्षेत्र में रोजगार और करियर के अवसर, प्रमुख विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही इस शिविर के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रेस क्लब रायपुर से प्रत्यक्ष संवाद का भी अवसर मिलेगा। इस मार्गदर्शन शिविर में संचार जगत में रुचि रखने वाले विद्यार्थी, उनके अभिभावक और मीडिया विशेषज्ञ शामिल हो सकते है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story