बकरियों की अनूठी चोरी: मालिक के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर उठा ले भागे चार बकरे

कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोकबहार में चोर चार बकरी चोरी कर ले गए
X

यहीं से चोरी हुए बकरे 

ग्राम पंचायत रोकबहार में चोर चार बकरी चोरी कर ले गए। चोरों ने पहले पशुपालक के घर का दरवाजा बाहर से बंद किया, फिर दूसरे कमरे में बंद बकरियों को चोरी कर लिया।

मयंक शर्मा- कोतबा। छत्तीसगढ़ के कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोकबहार में चोर चार बकरी चोरी कर ले गए। चोरों ने पहले पशुपालक के घर का दरवाजा बाहर से बंद किया और फिर दूसरे कमरे में बंद बकरियों को चोरी कर लिया।

पीड़ित चैतराम साहू उम्र 60 वर्ष सुखवासी पारा रोकबहार ने बताया कि, उसके घर के साथ ही अगल-बगल के चार अन्य लोगों के दरवाजों को भी बाहर से बंद कर चार बकरियों की चोरी कर ले जाया गया है। छोटे बकरियों के बच्चों को छोड़ दिया है जिसके मिमयाने से बड़ी तकलीफ हो रही है। यहां एक पशुपालक के घर से चोरों ने बकरियों को चोरी कर लिया। खास बात यह है कि चोरों ने पहले पशुपालक के घर का दरवाजा बाहर से बंद किया और फिर दूसरे कमरे में बंद बकरियों को चोरी कर लिया। पशुपालक का कहना है कि वह रात को सो रहा था जब चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

मामले की जांच जारी, जल्द पकड़े जाएंगे चोर- टीआई
नव पदस्थ चौकी प्रभारी ब्रजेश यादव ने बताया कि घटना की शिकायत नही मिली हैं। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत मिलते ही इसकी जांच कर जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

बकरी की आवाज सुनकर भागे चोर
चोरों ने चैतराम साहू के घर में वारदात को अंजाम देने के बाद जब चोर अन्य घरों में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तो एक मिमयाती बकरी ने उनकी पोल खोल दी। बकरी की आवाज सुनकर चोर भाग गए। जहां एक पशुपालक के घर से चोरों ने बकरियों को चोरी करने की कोशिश की थी। बकरी की मिमयाहट ने चोरों को भागने पर मजबूर कर दिया।

बकरियों को छोड़ बकरों को ले गए चोर
यह देखकर पशुपालक और आसपास के लोग काफी दुखी हुए। बकरी के बच्चों की देखभाल अब पशुपालक और उनके परिवार के लोगों को करनी होगी। इस घटना ने एक बार फिर से चोरी की समस्या को उजागर किया है और लोगों को अपनी सुरक्षा और सावधानी के प्रति सचेत किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story