जाँच करने पहुंची कृषि की टीम: किसानों को किया खाद वितरण, अधिकारी बोले- कालाबाजारी रोकने के लिए देंगे दबिश

कोतबा में कृषि विभाग की टीम जांच करने पहुँची
X

निरीक्षण करने पहुंची कृषि विभाग की जाँच टीम 

कोतबा में एसडीओ आरके पैंकरा, बागबहार नायब तहसीलदार करण सिंह राठिया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उर्वशी पैंकरा सहित अन्य कर्मचारियों की टीम जांच करने पहुँची।

मयंक शर्मा- कोतबा। छत्तीसगढ़ के कोतबा में कृषि विभाग के एसडीओ आरके पैंकरा, बागबहार नायब तहसीलदार करण सिंह राठिया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उर्वशी पैंकरा सहित अन्य कर्मचारियों की टीम जांच करने पहुँची। यहाँ अधिकारियों ने स्टॉक पंजी मिलान किया। उसके साथ ही वितरित पंजी का अवलोकन कर किसानों से जानकारी ली और अधिकारियों के उपस्थिति में किसानों को खाद वितरित किया गया। हालांकि, किसानों के मांग अनुरूप उन्हें खाद नहीं मिला। लेकिन जल्द ही खाद उपलब्ध कराने की बात कही।

अधिकारियों के मुताबिक बीते वर्ष 11142 बोरी यूरिया खाद आबंटित हुआ था। जबकि, इस वर्ष 7896 बोरी ही मिल है। इस लिहाज से 3296 बोरी आबंटन कम मिला हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जशपुर जिले में इस वर्ष एक लाख टन से अधिक यूरिया खाद का आबंटन हुआ हैं। जांच करने पहुचे अधिकारियों ने कहा कि, अभी किसानों की समस्याओं के निदान के लिये कदम उठाये जा रहे है। ताकि, उन्हें खेती कार्य मे कोई बाधा उत्पन्न ना हो। जल्द ही अधिकारियों की टीम गठित कर कालाबाजारी करने वाले जमाखोरों के दुकान और संभावित ठिकानों में दबिश देकर जांच की जायेगी। अगर उनके पास अवैधानिक रूप से कोई भी सामग्री मिलती है तो उनजे खिलाफ निसंदेह कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


आबंटन बना रोड़ा, किसानों के मांग अनुरूप नहीं मिली खाद
अधिकारियों के सामने किसानों ने बताया कि, उन्हें आवश्यकता अनुसार खाद नहीं मिल रहा हैं। जिससे उनके पैदावार में कमी आयेगी। इस पर अधिकारियों ने समझाईश देते हुए कहा कि, मांग पत्र शासन को भेजा गया था। इसके साथ ही भंडारण केंद्रों में भी खाद जमा हो गए हैं। एक दो दिनों में समस्याओं का समाधान हो जायेगा। इसके लिये किसानों को भटकने की आश्यकता नही होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story